Uttarakhand News, 14 November 2022: एलन मस्क ने जब से ट्विटर का अधिग्रहण किया है, आए दिन कोई न कोई खबर सामने आ रही है। पहले जल्दबाजी में लिए गए फैसले के कारण मस्क को ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन सर्विस से कदम वापस लेने पड़े। हालांकि, रविवार को उन्होंने संकेत दिए कि अगले सप्ताह तक यह सर्विस वापस आ सकती है। अब मस्क ने ट्विटर के बारे में एक और ताजा अपडेट दिया है।

एलन मस्क की ओर से किए गए ट्वीट के मुताबिक, ट्विटर बहुत जल्द माइक्रोब्लॉगिंग साइट का उपयोग करने वाली फर्मों के लिए एक नई सुविधा प्रदान करेगा। उन्होंने अपने एक ट्वीट में लिखा, “जल्द ही ट्विटर कंपनियों को यह पहचानने में मदद करेगा कि वास्तव में कौन से अन्य ट्विटर अकाउंट उनसे जुड़े हुए हैं। मस्क की ओर से दिया गया लेटेस्ट अपडेट इस बात का संकेत है कि जल्द ही ट्विटर पर फेक खातों पर डंडा चल सकता है।

पहले ये थे ब्लू टिक के नियम:

दरअसल, मस्क के ट्विटर खरीदने से पहले तक ब्लू टिक सिर्फ सेलिब्रिटीज, पत्रकारों, नेताओं आदि को ही मिलता था और ट्विटर इन अकाउंट्स को वेरिफाइड करता था। मस्क के नए नियम के अनुसार अब एक फोन, क्रेडिट कार्ड और हर महीने 8 डॉलर खर्च करने की क्षमता रखने वाला कोई भी शख्स ब्लू टिक हासिल कर सकता है। बता दें कि मस्क के इस फैसले के बाद इसका फायदा उठाते हुए कई उपयोगकर्ताओं ने दूसरे लोगों के नाम पर फर्जी अकाउंट बना लिया और फिर उल्टे-सीधे ट्वीट किए। इसके बाद कंपनी ने ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन सर्विस को वापस ले लिया।

कंपनी के दिवालिया होने के संकेत:

मस्क को तमाम बदलाव के बीच कंपनी के दिवालिया होने की चिंता सता रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, कर्मचारियों के साथ हुई मीटिंग में एलन मस्क ने कहा है कि ट्विटर के दिवालिया होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। मस्क ने इससे पहले भी चेतावनी दी कि अगर ट्विटर गिरती विज्ञापन आय को ऑफसेट करने के लिए सब्सक्रिप्शन राजस्व को बढ़ाने में विफल रहा तो ट्विटर आगामी आर्थिक मंदी से बचने में सक्षम नहीं होगा।

मस्क ने मांगी माफी:

इसके अलावा अपने ताजा ट्वीट में एलन मस्क ने यूजर्स से माफी भी मांगी। उन्होंने लिखा, मैं कई देशों में ट्विटर के सुपर स्लो होने के लिए माफी मांगना चाहता हूं।