Uttarakhand News 07 December 2023 देहरादून डोईवाला: भानियावाला स्थित दो ढाबों और अंग्रेजी शराब की दुकान में आग लग गई. आग से लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया. आग इतनी भीषण थी कि उसे बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियां बुलानी पड़ीं. दमकल कर्मियों को आग बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

देर रात भानियावाला स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान की बगल में दो ढाबों में अचानक आग लग गई. यह आग विकराल रूप धारण करके अंग्रेजी शराब की दुकान तक पहुंच गई. ढाबे पर सो रहे एक व्यक्ति द्वारा इसकी सूचना ढाबा मालिक को दी गई. उसके बाद स्थानीय पुलिस, एसडीआरएफ के जवान और फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची. आग इतनी भीषण थी कि उसे देख फायर ब्रिगेड कर्मियों को भी पसीने छूट गए.

दो ढाबों में लगी आग: बताया जा रहा है एक ढाबा विजय नेगी ओर दूसरा ढाबा अनिल जायसवाल का है. आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि पहले आग अनिल जायसवाल के ढाबे में लगी. उसके बाद बगल में स्थित दूसरे ढाबे में भी आग लग गई. वहां सो रहे एक व्यक्ति द्वारा इसकी सूचना पहले ढाबे के मालिक को दी गई. उसके बाद स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई. जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची आग ने अंग्रेजी शराब की दुकान को भी अपनी चपेट में ले लिया था. आग से दुकान में रखी शराब की बोतलें जलकर नष्ट हो गईं.

शराब की दुकान तक पहुंची ढाबों की आग: शराब की दुकान में आग लगने से बोतलों से ब्लास्ट जैसी आवाजें आने लगी. बोतलों के फूटने से आग और विकराल रूप धारण कर रही थी. रानी पोखरी से पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी को इस भीषण आग को बुझाने में 2 घंटे की मशक्कत करनी पड़ी. जब तक आग बुझाई गई तब तक दोनों ढाबों में रखा सामान और फर्नीचर जलकर खाक हो गया था. वहीं शराब की दुकान में रखी वाइन की बोतलें भी नष्ट हो गईं.