Uttarakhand News 28 June 2023 Haridwar: पुलिस ने उत्तर प्रदेश के दो नशा तस्करों को गिरफ्तार करते हुए 152 ग्राम स्मैक बरामद की हैं। पुलिस का दावा है कि स्मैक की कीमत 15 लाख रुपये है। एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

रोशनाबाद पुलिस मुख्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए एसपी क्राइम रेखा यादव ने बताया कि ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 और नशा मुक्त भारत जन जागरूकता पखवाड़े के तहत नशा तस्कराें के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। सोमवार को बहादराबाद थाना पुलिस को सूचना मिली कि पुराना पथरी पावर हाउस के पास दो लोग स्मैक की तस्करी करने के लिए पहुंचे हैं। जिस पर एसओ बहादराबाद अनिल चौहान, उप निरीक्षक अशोक सिरसवाल ने आरक्षी सुनील, राहुल, अमजद के साथ दबिश देते हुए दोनों को धर दबोचा।

एसपी क्राइम ने बताया कि नाजिम और रेहान अली निवासीगण ग्राम उनकला थाना निगोही जिला शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से बरामद 152 ग्राम स्मैक की कीमत करीब 15 लाख रुपये है। दोनों आरोपी स्मैक पीने के आदी हैं। बरेली और शाहजहांपुर से स्मैक को यहां लाने के बाद फुटकर में बेचते हैं। जिससे दोनों का पीने का शौक भी पूरा हो जाता है और अच्छी कमाई भी हो जाती है। सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल ने बताया कि आरोपी बरेली में किससे स्मैक लेकर आए और यहां किसे देनी थी इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।