Uttarakhand News 11 March 2025: उत्तराखंड मैं काशीपुर के मानपुर रोड स्थित एक निजी अस्पताल के सामने एक युवक संदिग्ध हालात में आग की लपटों में घिरा मिला। उसे लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। यहां युवक ने बताया कि उसे चार लोगों ने जलाया है। 96% झुलसने पर डॉक्टर हिमांशु चौधरी ने उसे हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया। एसपी अभय सिंह ने बताया कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई।
कोतवाली प्रभारी अमर चंद्र शर्मा का कहना है कि युवक का किसी से प्रेम प्रसंग है। प्रथम दृष्टया उसने स्वयं को आग लगाई है। सोमवार रात करीब साढ़े आठ बजे मानपुर रोड स्थित एक निजी अस्पताल के पास लोगों ने एक युवक को आग से घिरा देखा। आग बुझाने के बाद उसे एलडी भट्ट उप जिला अस्पताल भेजा। यहां युवक ने बताया कि उसका नाम मोहित (20) पुत्र राम स्वरूप है। वह दभौरा टांडा परमानंदपुर का रहने वाला है। परिजनों का आरोप है कि जिस युवती से मोहित का प्रेम प्रसंग चल रहा है तीन दिन पहले उसके परिजनों ने मोहित को पीटा था। उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई और आज यह हादसा हो गया।