Uttarakhand News 11 April 2025: किच्छा के पुलभट्टा में पुलिस और स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की संयुक्त टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 434.738 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। कंटेनर चालक राजू निवासी ग्राम बेलवा थाना फरधान जिला लखीमपुर खीरी गांजे को झारखंड से लेकर आ रहा था, जोकि बाजपुर देने जा रहा था। आरोपी किसी सुरेश गुप्ता के कहने पर गांजा लाया था। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि बरामद गांजे की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ से अधिक है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। उसके आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।