Uttarakhand News, 21 February 2023: यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर की योग्यता और जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए होने वाली परीक्षा यूजीसी नेट आज से शुरू हो रही है. ये UGC NET दिसंबर 2022 साइकिल की परीक्षा है जिसे 21 फरवरी 2023 से लेकर 10 मार्च 2023 तक संचालित किया जा रहा है. NET Exam फेज वाइज लिया जा रहा है. फेज 1 में कुल 57 विषयों की परीक्षा 21, 22, 23 और 24 फरवरी को ली जाएगी. इसके लिए NTA पहले ही एडमिट कार्ड जारी कर चुका है. लेकिन आपको कुछ बातों का बेहद खास ध्यान रखना है.

यूजीसी नेट फेज 1 एडमिट कार्ड ugcnet.nta.nic.in पर उपलब्ध हैं. जल्द एनटीए यूजीसी नेट फेज 2 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी करने वाला है. लेकिन नियम तो हर दिन की परीक्षा के लिए एक ही होंगे.

UGC NET Exam के जरूरी नियम

  1. नेट परीक्षा कराने वाली एजेंसी ने nta.ac.in पर स्पष्ट कर दिया है कि राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (एनईटी) के लिए प्रवेश पत्र जरूरी हैं, लेकिन सिर्फ उससे एंट्री नहीं मिलेगी. NET Admit Card के साफ प्रिंट के अलावा आपके पास आपका एक फोटो वाला आईडी प्रूफ (आधार, वोटर आईडी, आदि) होना जरूरी है.
  2. इसके अलावा अपनी एक पासपोर्ट साइज फोटो भी लेकर जाएं. ये फोटो वही होनी चाहिए जो आपने अपने ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म में अपलोड की थी. परीक्षा के दौरान अटेंडेंस शीट पर आपको ये फोटो चिपकानी होगी.
  3. ध्यान रखें अगर आप कुछ मिनट भी लेट हुए तो परीक्षा केंद्र के अंदर जाने नहीं दिया जाएगा. एनटीए ने सलाह दी है कि अभ्यर्थी परीक्षा शुरू होने के समय से 2 घंटे पहले NET Exam Centre पर पहुंच जाएं. ताकि आपकी सुरक्षा जांच और बाकी प्रक्रिया समय से पूरी हो जाएं.
  4. आप अपने साथ पारदर्शी बोतल में पीने का पानी, हैंड सैनिटाइजर की छोटी (मैक्सिमम 50 ग्राम) बोतल, फेस मास्क और हैंड ग्लव्स लेकर जा सकते हैं. इसके अलावा किसी तरह की डिवाइस, फोन, खाने का सामान, स्टेशनरी आइटम ले जाना मना है. कोई ज्वेलरी पहनकर न जाएं. ये भी बैन है.

आज किन विषयों की परीक्षा: फ्रेंच, हिंदु स्टडीज, फॉरेंसिक साइंस, पर्शियन, रशियन, सोशल मेडिसिन एंड कम्युनिटी हेल्थ, जापानी, जर्मन, पंजाबी, अरबी, मणिपुरी, कोंकणी, मैथिली, म्यूजियोलॉजी एंड कंजर्वेशन, इंडियन नॉलेज सिस्टम, ह्यूमन राइट्स एंड ड्यूटीज, पॉलिटिक्स और इंटरनेशनल रिलेशंस, बुद्धिस्ट जैन गांधियन एंड पीस स्टडीज, तेलुगू, योग, वीमेन स्टडीज.