Uttaranchal news, 23 January 2023 UKPCS Mains Exam: युवाओं के लिए काम की खबर है। उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से उत्तराखंड पीसीएस मेन्स परीक्षा का शेड्यूल जारी हो चुका है। आयोग (Uttarakhand Public Service Commission) ने परीक्षा तिथि  बढ़ा दी है। बताया जा रहा है कि अब यह परीक्षा 23 से 26 फरवरी के बीच आयोजित की जाएगी। इसके एडमिट कार्ड 8 फरवरी को जारी किए जाएंगे।

बता दें कि आयोग द्वारा उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य सिविल / प्रवर  अधीनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा- 2021 के समस्त प्रश्न – पत्रों का निर्माण नये सिरे से किये जाने का निर्णय लिया गया है। जिसके लिए नये सिरे से प्रश्नपत्र निर्माण प्रक्रिया जारी है। ऐसे में प्रश्नपत्र निर्माण में लगने वाले आवश्यक समय के दृष्टिगत पूर्व नियत परीक्षा तिथि 28.01.2023 से 31.01.2023 को परिवर्तित करते हुए नवीन तिथि 23.02.2023 से 26.02.2023 तक निर्धारित की गयी है।

जारी आदेश में लिखा है कि अभ्यर्थी उक्त परीक्षा हेतु नवीन प्रवेश पत्र दिनांक 08.02.2023 ( बुधवार ) से आयोग की वेबसाइट psc.uk.gov.in से डाउनलोड कर सकते है । प्रश्नगत मुख्य परीक्षा हेतु पूर्व में जारी प्रवेश पत्र मान्य नहीं होंगें ।

UK PCS Mains Admit Card: ऐसे डाउनलोड करें

स्टेप 1- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाएं।

स्टेप 2- वेबसाइट की होम पेज पर ADMIT CARD के ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 3- अब Combined State (Civil) Lower Subordinate Service Examination- 2022 के लिंक पर जाएं।

स्टेप 4- यहां Online Link for Mains Exam Admit Card के लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 5- अब उम्मीदवार अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।

स्टेप 6- सबमिट करते ही एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा।

स्टेप 7- एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और आगे के इस्तेमाल के लिए प्रिंट लेकर रखें।