Uttarakhand News, 28 March 2023: देहरादून- भर्तियों का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने पूर्व में रद्द की गई भर्ती परीक्षाओं को दोबारा कराने को हरी झंडी दे दिया है आयोग द्वारा मई के महीने में सचिवालय रक्षक भर्ती परीक्षा कराने का निर्णय भी लिया गया है। यूकेएसएसएससी के चेयरमैन जी एस मार्तोलिया का कहना है कि घपले के चलते कई परीक्षाएं रद्द की गई थी उन्हें नए सिरे से आयोजित किया जा रहा है इनमें सचिवालय रक्षक वन दरोगा और स्नातक स्तरीय परीक्षा में शामिल हैं मई से यह परीक्षाएं शुरू की जाएंगी।
दरअसल भर्ती परीक्षा और पेपर क्लिप के मामले के बाद उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा तीन परीक्षाओं को दिसंबर में रद्द कर दिया गया था। जिनमें सचिवालय रक्षक 33 पद स्नातक स्तरीय के 933 पद और 1 दरोगा के 316 पदों की भर्ती थी। जिनमें सवा दो लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। लिहाजा अब यह भर्तियां दोबारा होंगी । आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को ही परीक्षा में बैठने की इजाजत दी जाएगी।