Uttarakhand News, 29 September 2023: उत्तराखंड: उधमसिंह नगर में विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने का सिलसिला थमा भी नहीं था कि अब ऐसा मामला समाने आया है जोकि सभी को हैरत में डाल रहा है. उत्तराखंड के तीन युवक और उत्तराखंड की सीमा से सटे उत्तर प्रदेश के दो युवकों को दुबई में बंधक बनाने का मामला सामने आया है. विदेश में फंसे इन लोगों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में युवक धामी सरकार से गुहार लगाते नज़र आ रहे हैं. अब युवकों के परिजनों ने भी सीएम पुष्कर सिंह धामी से मदद की गुहार लगाई है.
दुबई में फंसे यूपी उत्तराखंड के युवक: उत्तराखंड के तीन युवक ओर उत्तराखंड की सीमा से सटे उत्तर प्रदेश के दो युवकों को दुबई में बंधक बनाने का मामला सामने आया है. युवकों के साथ साथ परिजनों ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से मदद की गुहार लगाई है. रोजगार की तलाश में दुबई गए पांच युवक काम न मिलने पर वहीं फंस गए हैं. इन युवकों ने परिजनों से बात कर उन्हें वापस भारत बुलाने को कहा है. एक वीडियो भी इनके द्वारा भेजा गया है, जो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जब परिजनों ने दुबई भेजने वाले एजेंटों को मामला बताया तो उन्होंने डेढ़ लाख रुपये की मांग की. इस पर एक युवक के परिजन ने विदेश मंत्रालय और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र भेजकर युवकों को वापस बुलाने की गुहार लगाई है.
युवकों ने बंधक बनाने का लगाया आरोप: उत्तराखंड बॉर्डर पर बसे गांव रायपुरी निवासी शीला देवी ने बताया कि दो माह पूर्व ग्राम अंगदपुर हाल निवासी दिल्ली के दो एजेंटों ने उनके पुत्र अमित कुमार व दिलशाद निवासी रायपुरी, मोहसिन निवासी ग्राम अंगदपुर, नीरज और अभिषेक पुत्र हरिराज निवासी कौड़िया गांव पौड़ी गढ़वाल को दुबई भेजा था. एजेंटों ने दुबई के शारजाह की सनिया स्थित एक कंपनी में पांचों युवकों को कारपेंटर के रूप में काम दिलाने का वादा किया था. लेकिन वहां पर उन्हें कारपेंटर का काम नहीं मिला. कंपनी के अफसरों ने सभी युवकों के पासपोर्ट जब्त कर लिए. साथ ही उन्हें मजदूरी के पैसे भी नहीं दिए. इसके चलते युवकों को खाने के लाले पड़ गए हैं. अब युवकों के परिजनों ने सरकार से गुहार लगाई है कि उनके बच्चों को सकुशल वापस घर पहुंचाया जाए.
सीएम धामी से मदद की गुहार: वहीं इस पूरे मामले पर भाजपा जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली है कि जिले के कुछ युवक दुबई में फंसे हुए हैं. उन्होंने लोगों से अपील की है कि विदेश जाने के लिए किसी की धोखाधड़ी में ना फंसें. पहले पूरी जानकारी लें. उसके बाद विदेश जाएं. कुछ ऐसे मामले भी सामने आ रहे हैं कि गलत तरीके से लोगों को विदेश भेजा जा रहा है. प्रशासन द्वारा ऐसे एजेंटों पर शिकंजा भी कसा जा रहा है और कार्रवाई भी की जा रही है. बीजेपी जिला अध्यक्ष ने कहा कि जो लोग विदेश में फंसे हुए हैं, उनके परिवार के लोगों से बातचीत कर उनकी हर संभव मदद की जाएगी. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भी इस मामले से अवगत कराया जाएगा. साथ ही सांसद व केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट के माध्यम से भी हर संभव मदद की जाएगी.