Uttarakhand News 08 October 2023 कनखल : कनखल थाना क्षेत्र के जमालपुर कलां में दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। दोनों तरफ से लोग आमने-सामने हो गए और जमकर मारपीट के बाद हंगामा खड़ा हो गया। मामला अलग-अलग समुदाय से जुड़ा होने के चलते पुलिस के हाथ पांव फूल गए। कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर बुलानी पड़ी।
पुलिस ने मामले को शांत कराया। दोनों पक्षों के खिलाफ पुलिस की तरफ से मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एहतियातन पुलिस बल मौके पर तैनात है। एसएसपी ने माहौल खराब करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। मामला बुधवार की देर रात का है। जमालपुर कलां में सड़क किनारे युवक ने चाऊमीन की ठेली लगाई हुई थी। तभी दूसरे समुदाय का युवक कार से आया और पास में ही रेत पड़ा होने के चलते ठेली को हटाने के लिए कहने लगा। इसको लेकर दोनों में कहासुनी हो गई। देखते ही देखते विवाद बढ़ गया। इसके बाद मामला मारपीट में तब्दील हो गया।
दोनों पक्षों की तरफ से काफी संख्या में लोग आमने-सामने आ गए। इससे हंगामा खड़ा हो गया। मारपीट में कई लोग चोटिल हो गए। सूचना मिलने पर कनखल थाना प्रभारी अमरचंद शर्मा, जगजीतपुर चौकी प्रभारी सुधांशु कौशिक मौके पर पहुंचे। इसके अलावा ज्वालापुर, पथरी, बहादराबाद सहित कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। पुलिस को देख भीड़ तितर-भितर हो गई। इसके बाद एहतियातन मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया।
जमालपुर कलां में शांति व्यवस्था कायम है। पुलिस की तरफ से दोनों पक्षों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सबूतों के आधार पर असामाजिक तत्वों की पहचान की जा रही है। शांति व्यवस्था बिगाड़ने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
II- प्रमेंद्र सिंह डोबाल, एसएसपी, हरिद्वारI