Uttarakhand News, 21 February 2023: Mirzapur| यूपी के मिर्जापुर में शादी के बाद मां विंध्यवासिनी मंदिर दर्शन करने आई नई नवेली दुल्हन पति को धोखा देकर प्रेमी के साथ फरार हो गई. वॉशरूम जाने की बात कहकर गई दुल्हन जब काफी समय बीतने तक वापस नहीं आई, तो उसकी तलाश की गई. जब वह नहीं मिली, तो पीड़ित पति विंध्याचल कोतवाली पहुंचा और पुलिस से मदद मांगी.
पुलिस ने जब जांच की, तो पता चला कि दुल्हन मंदिर से पैदल पटेंगरा नाले की तरफ गई. फिर लाल रंग की बाइक से प्रेमी के साथ फरार हो गई. उसके भागने की घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हुई है.
दरअसल, जौनपुर के रहने वाले युवक कि शादी आजमगढ़ की रहने वाली युवती से 10 फरवरी 2023 को हुई थी. शादी के बाद ससुरालवाले नवदंपति को लेकर 19 फरवरी को मां विंध्यवासिनी मंदिर के दर्शन करने पहुंचे थे.
10 रुपये मांगे वॉशरूम जाने के लिए
दर्शन करने के बाद परिवार के लोग खाना खाने में व्यस्त थे. इस बीच दुल्हन ने पति से वॉशरूम जाने के लिए 10 रुपये मांगे. इसके बाद वह अकेले ही मंदिर से बाहर आ गई. काफी समय बीत जाने के बाद भी जब दुल्हन वापस नहीं लौटी, तो परिवार में हड़कंप मच गया.
सभी लोग दुल्हन को ढूंढने में लग गए. मगर, काफी देर तक तलाश करने के बाद जब दुल्हन का पता नहीं चला, तो पति विंध्याचल कोतवाली पहुंचा और घटना के बारे में पुलिस को बताया.
प्रेमी संग मोटरसाइकिल पर बैठकर हुई फरार
पुलिस ने मंदिर आकर इलाके की छानबीन की. वहां लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को देखा. उसमें दुल्हन पैदल-पैदल पटेंगरा नाले की तरफ जाती हुई नजर आई. सीसीटीवी में नजर आया है कि नाले के पास पहले से एक युवक अपाचे बाइक लेकर खड़ा हुआ था. युवक के पास गई दुल्हन कुछ बात करने के बाद उसके साथ बाइक पर बैठकर फरार हो गई
पुलिस का कहना क्या है
कोतवाली विंध्याचल एसएचओ अतुल राय का कहना है कि युवक ने पत्नी के लापता होने कि शिकायत की थी. जांच में पाया गया कि वह किसी युवक के साथ बाइक पर बैठकर फरार हुई है. पीड़ित परिवार की तरफ से पुलिस को कोई लिखित शिकायत नहीं की गई है. यदि लिखित शिकायत दर्ज कराई जाती है, तो आगे की कार्रवाई की जाएगी. बताया गया है कि जिस युवक के साथ दुल्हन फरार हुई है, वह उसका प्रेमी है.