Uttarakhand News 19 April 2025: कोटेश्वर मंदिर के समीप भागीरथी नदी से गंगा जल भरने के दौरान एक युवती नदी में डूब गई है। युवती की तलाश करने के लिए पुलिस और एसडीआरएफ ने नदी में सर्च ऑपरेशन भी चलाया, लेकिन कामयाबी नहीं मिल पाई।

जानकारी के मुताबिक, खंडखरी गांव निवासी कुशालानंद उनियाल का परिवार पूजा-अर्चना करने के लिए कोटेश्वर मंदिर गया हुआ था। अपराह्न 2 बजे के लगभग उनकी बेटी राधिका 19 वर्ष भागीरथी नदी में गंगाजल लेने गई। नदी से गंगाजल भरने के दौरान पैर फिसलने से राधिका एकाएक नदी में डूब गई। वहां आसपास मौजूद लोगों ने उसे नदी में डूबते हुए देखा। सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। गजा चौकी प्रभारी मनीष रावत ने बताया कि कोटेश्वर में भागीरथी नदी में सर्च ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन देर शाम तक भी उसका पता नहीं चल पाया। आज शनिवार को फिर से नदी में सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा।