Uttarakhand News 16 Jan 2025: खटीमा नगर के उमरुकला गांव में निजी स्कूल बस के टायर के नीचे आने से डेढ़ वर्षीय बालक की मौत हो गई। बड़े बेटे को स्कूल बस से लेने लिए वह मां के साथ पीछे गया था। बच्चे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। आरोपी चालक बस को छोड़कर भाग गया।

उमरुकला, बिचई निवासी बबीता मेहता बुधवार दोपहर करीब पौने दो बजे अपने घर के गेट के सामने बड़े पुत्र मानिक के स्कूल से लौटने का इंतजार कर रही थी। तभी महिला के पीछे-पीछे उसका छोटा पुत्र डेढ़ वर्षीय तेजस भी आ गया। इसका महिला को पता नहीं चला। इस दौरान स्कूल बस से बड़े पुत्र मानिक को लेकर महिला घर के गेट की तरफ जाने लगी। तभी अचानक तेजस स्कूल बस के टायर के नीचे आ गया।

बच्चे को अफरातफरी के बीच परिजन उप जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। लोगों ने बताया कि तेजस के पिता हरियाणा के गुरुग्राम में नौकरी करते हैं। उन्हें घटना की सूचना दे दी गई है। बच्चे की मौत से मां बबीता और दादा होशियार सिंह मेहता समेत परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उनका परिवार मूल रूप से पिथौरागढ़ के डीडीहाट का रहने वाला है।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी ने बताया कि बस को कब्जे में ले लिया है। अभी परिजनों की ओर से घटना की तहरीर नहीं मिली है।