Uttarakhand News 03 Dec 2024: ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वाहन पैरापिट तोड़ते हुए अलकनंदा नदी में समा गया। ग्रामीणों की सूचना के बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची।
सूचना मिलते ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। वाहन में दो व्यक्ति सवार बताए जा रहे हैं। वाहन सड़क से पैरापिट तोड़ते हुए नीचे अलकनंदा में गिरा। नदी से वाहन को बाहर निकालने में रेस्क्यू टीम को मुश्किलों को सामना करना पड़ रहा है।