Uttarakhand News 31 March 2025: उत्तराखंड के टिहरी में देर शाम दर्दनाक हादसा हो गया। चंबा-कोटीकालोनी सड़क मार्ग पर एक कार गहरी खाई में गिर गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई।
प्राथमिक सूचना के अनुसार, हादसा चंबा से कोटीकालोनी मार्ग पर बागबाटा के समीप हुआ। कार देहरादून से घनसाली की तरफ जा रही थी। खाई में गिरते ही कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में कार में सवार तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जिसमें दो पुरुष और एक महिला बताई जा रही है। दो लोग शिक्षक थे। पुलिस और एसडीआरएफ मौके पर रेस्क्यू करने में जुटी है। दो शवों को निकाल लिया गया है। तीसरे को निकाला जा रहा है।