Uttarakhand News 18 Jan 2025: Uttarakhand Crime News: पति की मृत्यु के बाद प्रेमी के साथ मिलकर स्मैक तस्करी में जुटी एक महिला सहित दो आरेापितों को राजपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित स्मैक तस्करी गिरोह से जुड़े हुए हैं, जोकि लंबे समय से देहरादून में स्मैक सप्लाई कर रहे थे।
गिरोह के दो सदस्यों को पहले ही राजपुर थाना पुलिस 12.45 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर चुकी है। इनमें से एक आरोपित को जेल जबकि दूसरे को नशामुक्ति केंद्र भेजा गया। उनसे पूछताछ के बाद ही आरोपितों के नाम सामने आए हैं। गिरोह के जुड़े दो अन्य सदस्यों की पुलिस तलाश में जुट गई है।
नशामुक्त उत्तराखंड अभियान
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि नशामुक्त उत्तराखंड अभियान के तहत राजपुर थानाध्यक्ष पीडी भट्ट ने 13 जनवरी शुभम चौथान उर्फ पिंकू निवासी अंबेडकर नगर डीएल रोड थाना डालनवाला को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया था। आरोपित से पूछताछ में राहुल का नाम प्रकाश में आया था, जोकि बरेली व सहारनपुर से स्मैक लाकर अपने गुर्गों के माध्यम से अलग-अलग जगह सप्लाई करवाता था, जिसमें उसकी मदद पूजा नाम की महिला करती है।
मुख्य आरोपित राहुल व पूजा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों का गठन करते हुए आरोपितों के संबंध में जानकारी जुटाई गई। शुक्रवार को राजपुर थानाध्यक्ष ने सूचना के आधार पर आरोपित राहुल निवासी डीएल रोड डालनवाला को धोरणपुल, कैनाल रोड से जबकि पूजा शर्मा निवासी शिव चौक मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश वर्तमान निवासी रायपुर को सहस्त्रधारा रोड के पास से गिरफ्तार किया है।
लिव इन में पति-पत्नी की तरह रह रहे थे आरोपित
पूछताछ में राहुल ने बताया कि वह बरेली व सहारनपुर से स्मैक लाकर देहरादून में नशा तस्करों के माध्यम से डिमांड के हिसाब से अलग-अलग जगहों में सप्लाई करवाता है। महिला पूजा शर्मा ने बताया कि उसके पति दीपक शर्मा की कुछ साल पहले मृत्यु हो चुकी है।
कुछ समय पहले उसकी मुलाकात शुभम उर्फ पिंकू से हुई जोकि अच्छे दोस्त बन गए और लिव इन रिलेशन में पति-पत्नी की तरह रह रहे थे। उसका शुभम के साथ झगड़ा हो गया था तब से वह अकेली ही स्मैक बेचने का काम कर रही थी। वह बिन्नी नाम के व्यक्ति से स्मैक खरीदकर अपने ग्राहकों को डिमांड के हिसाब से बेचते थे।