Uttarakhand News 07 April 2025: Nainital Hotel Booking: नैनीताल में होटल बुकिंग के नाम पर साइबर ठगी का खतरा मंडराने लगा है। पुलिस ने ठगी से बचने के लिए एडवाइजरी जारी की है और एडवांस पेमेंट से बचने को कहा है। साथ ही असली व नकली वेबसाइट को परखकर बुकिंग करने की नसीहत दी है।

पर्यटन सीजन शुरू हो चुका है। नैनीताल में पर्यटकों की संख्या हर दिन बढ़ रही है। होटलों में एडवांस बुकिंग हो रही है। इन सब के बीच महत्वपूर्ण ये है कि साइबर ठगों ने नैनीताल के होटलों के नाम पर कई फर्जी वेबसाइट बना रखी हैं। फर्जी वेबसाइट हुबहू असली वेबसाइट की तरह है।

10 से अधिक मामले पहुंचे पुलिस के पास
पर्यटक गलती से कई बार फर्जी वेबसाइट में बुकिंग कर वहां दिए गए बैंक अकाउंट व फोन पे पर आनलाइन पैमेंट कर देते हैं। बाद में ठगी का एहसास होता है। वर्ष 2024 में ठगी के 10 से अधिक मामले पुलिस के पास पहुंचे थे। इस बार फिर पर्यटन सीजन शुरू होने पर ठगी का खतरा है। इसलिए पुलिस ने पहले ही पर्यटकों व लोगों को सतर्क रहने को कहा है।

साइबर सीओ सुमित पांडे का कहना है कि साइबर अपराधी हर जगह मौजूद हैं। अनजाने में कोई ऐसी गलती न करें जिससे बाद में पछताना पड़े। होटल या हेली सेवा की आनलाइन बुकिंग करने से पहले सही व गलत को समझें। यदि जानकारी नहीं है तो आनलाइन बुकिंग से बचें।

ये गलती कतई न करें
गूगल पर नैनीताल के होटलों को सर्च करते समय सावधानी बरतें।
आनलाइन बुकिंग सही वेबसाइट पर जाकर करें।
कोई एडवांस रुपये देने की बात कर रहा है तो सतर्क हो जाएं।
इंटरनेट में होटल का नंबर ढूंढकर कभी काल न करें।
पर्यटन सीजन शुरू होने पर होटल बुकिंग व हेली सेवा बुकिंग के नाम पर ठगी होती है। नैनीताल के होटलों के नाम पर भी कई फर्जी वेबसाइट बनी हैं। कई वेबसाइट को हमारी साइबर सेल बंद करा चुकी है। होटलों में बुकिंग के नाम पर पर्यटकों को अतिरिक्त सर्तकर्ता बरतने की आवश्यकता है।