Uttarakhand News 16 November 2023: उत्तराखंड में बोर्ड परीक्षाओं को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है, उत्तराखंड विद्यालई शिक्षा परिषद की ओर से बताया गया है कि इस बार 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम 30 अप्रैल तक घोषित कर दिए जाएंगे। इसको देखते हुए 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं इस बार फरवरी अंतिम सप्ताह या मार्च प्रथम सप्ताह तक पूरी कर ली जाएंगी।
दरअसल उत्तराखंड विद्यालई शिक्षा परिषद को इस बार शासन की ओर से हर हालत में 30 अप्रैल तक 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम घोषित करने के आदेश दिए गए हैं, इसी को देखते हुए परिषद ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। परिषद की ओर से बताया गया है कि शासन के निर्देशों को देखते हुए इस बार बोर्ड परीक्षाएं फरवरी अंतिम सप्ताह या मार्च प्रथम सप्ताह में पूरी कर ली जाएंगी।
अभी तक उत्तराखंड की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम मई माह में घोषित होते रहे हैं, वहीं परीक्षाएं भी मार्च महीने के अंत तक पूरी की जा रही थी। इस कारण से सत्र को नियमित करने में परेशानी आ रही थी, राज्य में उच्च शिक्षा के सत्रों के साथ तालमेल बैठाने के लिए सत्र को नियमित करने की कवायद के तहत अब 30 अप्रैल तक परीक्षा परिणाम घोषित करने के आदेश दिए गए हैं।
इसे देखते हुए शिक्षा बोर्ड की सचिव नीता तिवारी ने अपने अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि इस बार हर हाल में 30 अप्रैल तक दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए जाएं, इस लक्ष्य को प्राप्त करने के तहत इस बार परीक्षाएं भी फरवरी के अंतिम सप्ताह या मार्च के पहले सप्ताह में करवाई जाएंगी।v