Uttarakhand News 04 April 2025: Uttarakhand Crime: कोतवाली क्षेत्र में युवती के अपहरण के प्रयास का सनसनीखेज मामला सामने आया है। फसियापुरा से युवती को जबरन कार में डालकर आरोपित ने अपहरण का प्रयास किया।

वहीं युवती साहस दिखाते हुए आरोपितों से जूझ गई। इस दौरान कार अनियंत्रित होकर खेत में चली गई। शोर-शराबा होने पर लोगों के मौके पर जुटने से अभियुक्त युवती को छोड़कर चले गए। पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 12 घंटे के अंदर दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।

मूल रूप से उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर निवासी तेजपाल सिंह पुत्र रामस्वरूप सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया वह काशीपुर के ग्राम फसियापुरा में रहता है। बुधवार की शाम उसकी पुत्री पास की ही दुकान में राशन लेने गई थी। तभी दो अज्ञात युवक उसे कार में डालकर ले जाने लगे।

मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए अपहरणकर्ता
बताया कि उसने साहस दिखाते हुए चलती कार के स्टेयरिंग में लात मार दी, जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर खेत में चली गयी। इस दौरान उसने शोर मचा दिया, जिसके बाद आस-पास के लोग मौके पर इक्कट्ठे हो गए। जिसकी वजह से पुत्री की जान बच सकी। वहीं अपहरणकर्ता उसे को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने प्राथमिकी पंजीकृत कर आरोपितों की तलाशा शुरू कर दी।

गुरुवार को कोतवाली पहुंची एसपी क्राइम निहारिका तोमर ने मामले का पर्दाफाश किया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों अपहरणकर्ताओं को 12 घंटे के अंदर ही अलीगंज रोड से गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गये अपहर्ताओं के नाम जसविंदर सिंह पुत्र अंग्रेज सिंह व जसपाल सिंह उर्फ मोनू निवासीगण अजीतपुर थाना आइटीआइ है।

फिलहाल दोनों आरोपितों को कोई आपराधिक इतिहास नहीं मिला है। पुलिस की पूछताछ जारी है। इस दौरान उन्होंने युवती की हिम्मत की भी प्रशंसा की। पुलिस टीम में क्षेत्राधिकारी दीपक सिंह, कोतवाली प्रभारी अमर चंद शर्मा, उपनिरीक्षक मनोज धोनी, हेड कां. संजय सिंह, कां. दिनेश रहे।

लिफ्ट देने को दिया आफर नहीं मानी तो जबरन उठाया
पुलिस की अब तक की जांच में सामने आया है कि युवती को आरोपितों ने पहले लिफ्ट देने के लिए आफर किया। युवती ने समझदारी दिखाते हुए लिफ्ट से लेने से मना कर दिया। जिसके बाद आरोपितों ने अपने गलत मंसूबे को लेकर युवती को जबरन गाड़ी में उठाकर बैठा लिया।