Uttarakhand News 03 Feb 2025: udham singh nagar: बाल कटवाने मां के साथ गई 13 वर्षीय बालिका के साथ सैलून संचालक ने अश्लील हरकत की। बाल कटाने के दौरान फोन आने पर मां कुछ देर के लिए दुकान से बात करते हुए बाहर निकली तो आरोपित बालिका के साथ छेड़छाड़ करने लगा। शोर मचाने पर दुकान में पहुंची मां ने हंगामा कर दिया।
मामले में पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी पंजीकृत कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। किच्छा कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली महिला बेटी को लेकर शनिवार शाम बाल कटवाने सैलून पर गई थी। बेटी को कुर्सी पर बैठाने के फोल आने पर बात करते हुए दुकान से बाहर निकल गई।
बाल काटने के दौरान बच्ची से अश्लील हरकत
इधर, बाल काट रहे अकरम निवासी ग्राम फिरोजपुर थाना पुलभट्टा ने बच्ची से अश्लील हरकत कर दी। बेटी चिल्लाने लगी। मां तुरंत दुकान के अंदर आई। बुरी तरह सहमी बेटी ने अकरम की हरकत के बारे में बताया।
अकरम दबाव बनाने के लिए महिला को धमकाने लगा। महिला ने हंगामा किया तो माफी मांगने लगा। इस दौरान लोगों को आता देख अकरम भाग गया। महिला ने शनिवार शाम कोतवाली में अकरम के विरुद्ध शिकायत की।
पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध पोक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी पंजीकृत कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। महिला समेत वहां मौजूद लोगों ने बताया कि आरोपित कई बच्चों के साथ इस तरह की हरकत कर चुका है। पुलिस ने आरोपित अकरम को पोक्सो न्यायालय में पेश किया। जहां सुनवाई के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।