Uttarakhand News, 14 February 2023: Dehradun|जल्द ही उत्तराखंड सरकार विधानसभा में बजट सत्र आयोजित करने वाली है. इसके लिए युवा, महिलाएं या किसी भी उम्र के प्रदेशवासी अपने सुझाव सरकार को दे सकते हैं. यदि आप अगर अपनी बात सरकार तक पहुंचाना चाहते हैं तो बजट विभाग की वेबसाइट पर दी गई सुविधा का लाभ ले सकते हैं.

राज्य सरकार की बजट की तैयारी यह है कि पहले चरण के लिए सभी विभागों से नए वित्तीय वर्ष के लिए प्रस्ताव आ चुके हैं जबकि दूसरे चरण में केंद्रीय बजट के अनुरूप ही नई संभावनाएं देखी जा रही हैं. उत्तराखंड के वित्त एवं संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने जानकारी देते हुए कहा कि राज्य के सभी विभागों से प्रस्ताव लिये जा रहे हैं और साथ ही आम जनता से भी ईमेल और वेबसाइट के माध्यम से सुझाव मांगे जा रहे हैं. उन्होंने बताया राज्य का कोई भी नागरिक 27 फरवरी तक अपना सुझाव ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से दे सकता है.

राज्य के निवासी अगर अपने जरूरी सुझाव सरकार तक पहुंचाना चाहते हैं, तो https://budget.uk.in/feedback पर जाकर अपने सुझाव दे सकते हैं.