Uttarakhand News 04 Oct 2024: chamoli: उत्तराखंड में चौखंभा 3 पर्वत (6,995 मीटर) पर अमेरिका और ब्रिटेन के दो पर्वतारोहियों समेत विदेशी पर्वतारोहियों का एक दल शुक्रवार को फंस गया है। भारतीय पर्वतारोहण फाउंडेशन (आईएमएफ) को राजन शर्मा मेसर्स एंड मैसिफ गुड गांव टूर ऑपरेटर के जरिए इसकी जानकारी मिली।

पर्वतारोहण दल के जन संपर्क अधिकारी ने आईएमएफ को सूचना दी है कि अमेरिकी पर्वतारोही मिशेल थेरेसा और ब्रिटिश पर्वतारोही फे जेन मैनर्स चौखंभा 3 पीक के 6015 मीटर पर फंसे हुए हैं। पर्वतारोहियों ने आधार शिविर में सूचना देकर हेली रेस्क्यू की मदद मांगी है।

पर्वतारोहियों ने बताया कि उनका भोजन और पानी समाप्त हो गया है। 11 सितंबर से 18 अक्टूबर 2024 तक चलने वाले इस अभियान में फिलहाल पर्वतारोही सुरक्षित हैं। आज बद्रीनाथ धाम से इन पर्वतारोहियों को बचाने के लिए हेली रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जाएगा।

आईएमएफ ने जिला प्रशासन को लिखे पत्र में हेली रेस्क्यू का खर्च वहन करने की बात कही है। फिलहाल चौखंभा क्षेत्र में मौसम सामान्य है, जिससे रेस्क्यू ऑपरेशन करने में आसानी होगी।