Uttarakhand News 08 April 2024: स्वजन को शादाब के उसी दिन दोपहर में गांव के ही चार युवकों के साथ देखे जाने और उनके साथ उसका विवाद होने की जानकारी मिली थी। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पुलिस की जांच में आरोपित युवकों से विवाद की पुष्टि हुई थी। इस बीच आरोपितों के फ़रार होने के प्रयास की जानकारी मिली।
लक्सर। कोतवाली क्षेत्र में हुए शादाब हत्याकांड का पुलिस ने 48 घंटे के भीतर पर्दाफाश करते हुए दो हत्यारोपितो को गिरफ्तार किया है। शादाब की हत्या जुए में हार जीत के बाद हुए विवाद में उसके ही साथियों ने गला दबाकर की थी। मामले में चार युवकों को नामजद किया गया था।
लक्सर कोतवाली में आयोजित प्रेस वार्ता में एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के मखियाली खुर्द गांव निवासी हलीम का पुत्र शादाब शुक्रवार को घर से निकला था। इसके बाद वह वापस नहीं लौटा। स्वजन ने उसकी तलाश की तो उसका शव गांव के बाहर एक निर्माणाधीन मकान से बरामद हुआ था। शव को बांस आदि के नीचे छिपाया गया था।
स्वजन को शादाब के उसी दिन दोपहर में गांव के ही चार युवकों के साथ देखे जाने और उनके साथ उसका विवाद होने की जानकारी मिली थी। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। मामले में मृतक के ताऊ सलीम ने गांव के ही आरोपित गुलशेर व अहतशाम पुत्र नूर मोहम्मद तथा राकिब व गुलज़ार पुत्र यामीन पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी गई थी।
तहरीर पर आरोपितों के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज कर एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह के निर्देशन में सी ओ लक्सर निहारिका सेमवाल के नेतृत्व में कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण, एसएसआइ मनोज गैरोला, एसआइ कर्मवीर सिंह, कमलकांत रतूड़ी, हेड कांस्टेबल रियाज अली, रविंद्र चौहान, सौदीश कुमार, टीकम सिंह और लाल सिंह की टीम का गठन कर खुलासे के निर्देश दिए थे।
पुलिस की जांच में आरोपित युवकों से विवाद की पुष्टि हुई थी। इस बीच पुलिस को आरोपितों के फ़रार होने के प्रयास की जानकारी मिली। जिसके बाद पुलिस ने बताए गए स्थान से घेराबंदी कर दो आरोपित राकिब और गुलशेर निवासीगण मखियाली खुर्द को गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि पुलिस की पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वह लोग अनपढ़ है तथा खेती बाड़ी करते हैं ओर अक्सर जुआ खेलते हैं।
घटना से पहले भी वह जुआ खेल रहे थे। इस दौरान शादाब जीतने के बाद अपने घर जाने लगा। उन्होंने उससे ओर बाज़ी लगाने को कहा लेकिन उसने और पैसे लगाने से इनकार कर दिया। इसके बाद उनके बीच बहस हो गई और विवाद के चलते उन्होंने कमीज से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।
इसके बाद उन्होंने शव को छिपा दिया। पुलिस ने आरोपितों से ताश की गड्डी, मृतक से लूटी गई 3200 की नकदी और हत्या में प्रयुक्त कमीज बरामद कर ली है। पूछताछ के बाद दोनों आरोपितों को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। सीओ निहारिका सेमवाल ने बताया कि मामले मे नामजद अन्य आरोपितों की भूमिका की जांच की जा रही है।