UKPSC Paper Leak

Uttarakhand News, 5 February 2023: उत्तराखंड में जेई और एई परीक्षा का पेपर लीक करने के मामले में एसआइटी ने शनिवार को राज्य लोक सेवा आयोग के सेक्शन अधिकारी संजीव कुमार और दो दलालों को गिरफ्तार किया है। उन लोगों के कब्जे से सात लाख की नकदी व अभ्यर्थियों से गारंटी के तौर पर लिए गए विभिन्न बैंकों के खाली चेक बरामद हुए हैं। और वही पेपर लीक में नाम आये भाजपा नेता और पूर्व मंडल अध्यक्ष संजय धारीवाल की तलाश में एसआइटी जगह जगह दबिश दे रही है।

मुख्यमंत्री धामी ने जांच के निर्देश दिए थे
लेखपाल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक मामले में पूछताछ के दौरान एसआइटी को अप्रैल-मई 2022 में हुई जेई व एई परीक्षा में गड़बड़ी का पता चला था। इसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एसआइटी को इस मामले की जांच के निर्देश दिए थे।

जांच के बाद शुक्रवार को एसआइटी ने नौ आरोपितों के खिलाफ कनखल थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में राज्य लोक सेवा आयोग के अनुभाग अधिकारी संजीव चतुर्वेदी समेत पांच आरोपित लेखपाल भर्ती पेपर लीक मामले में पहले से ही जेल में बंद है। जबकि चार आरोपित फरार थे।

एसआइटी ने शनिवार को आयोग के एक अन्य सेक्शन अधिकारी संजीव कुमार निवासी लोक सेवा आयोग कालोनी कनखल, हरिद्वार और नितिन चौहान निवासी ग्राम आन्नेकी, सिडकुल हरिद्वार व सुनील सैनी निवासी पूर्वावाला लक्सर को गिरफ्तार कर लिया।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि तीनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। जेई व एई परीक्षा का पेपर खरीदने वाले अभ्यर्थियों के नामों का भी एसआइटी को पता चल गया है। अभी तक की पड़ताल में अभ्यर्थियों की संख्या 50 के आसपास हो गई है।