Uttarakhand News 20 Feb 2025: उत्तराखंड के कोटद्वार में आज सुबह दिल दहला देने वाली खबर सामने आई। एक व्यक्ति ने यहां अपनी पत्नी की हत्या कर दी। पत्नी को मौत के घाट उतारने के बाद उसने अपनी भी जान लेने की भी कोशिश की।
हत्यारे के गले और हाथ की नसों पर धारदार हथियार के निशान है। गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं घटना के बाद से दंपति के नौ और साल साल के बच्चे बिलख रहे। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।