Uttarakhand News 05 Feb 2025:Roorkee: आईआईटी में बीटेक द्वितीय वर्ष की छात्रा ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। उसका शव छात्रावास के कमरे में पंखे से लटका मिला। पुलिस के अनुसार, अंशु मलेया (19) मध्य प्रदेश के इटारसी जिले की रहने वाली थी।

मंगलवार शाम वह कस्तूरबा गांधी हॉस्टल के अपने कमरे में मौजूद थी। शाम करीब छह बजे एक सहपाठी छात्रा अंशु से मिलने पहुंची। कई बार आवाज लगाने पर भी जब दरवाजा नहीं खुला, तो उसने खिड़की से अंदर झांका। कमरे में अंशु को फंदे से लटका देख वह स्तब्ध रह गई।

पुलिस ने अंशु के मोबाइल फोन और कुछ अन्य सामान को कब्जे में लिया है। फॉरेंसिक टीम ने भी कमरे से साक्ष्य जुटाए। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।