Uttarakhand News 04 April 2024: Dehradun Crime सोफी ने अपना नाम राहुल निवासी निरंजनपुर बताया और युवती से दोस्ती करने की बात कही। इसके बाद आरोपित ने दुष्कर्म किया और उसने पीड़िता की वीडियो और फोटो ले ली थी। फिर ब्लैकमेल करने लगा था। अब युवती की तहरीर पर मुख्य आरोपित समेत उसके दोनों दोस्तों के विरुद्ध पटेलनगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है।
Dehradun Crime: पटेलनगर क्षेत्र में पहचान छुपाकर मुस्लिम युवक ने दुष्कर्म किया। मामला डेढ़ साल पहले का है, तब पीड़िता किशोरी थी। आरोप है कि दुष्कर्म करने के दौरान उसने पीड़िता की वीडियो और फोटो ले ली थी। जब पीड़िता को आरोपित की सच्चाई पता चली तो उसने दोस्ती तोड़नी चाहिए।
इस पर आरोपित ने अपने दो दोस्तों के साथ भी शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया। ऐसा न करने पर उसने अश्लील वीडियो व फोटो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करने की धमकी दी। अब युवती की तहरीर पर मुख्य आरोपित समेत उसके दोनों दोस्तों के विरुद्ध पटेलनगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है।
अपना नाम राहुल बताया
पटेलनगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक केके लुंठी ने बताया कि युवती ने शिकायत दी है कि डेढ़ वर्ष पूर्व जब वह किशोरी थी, तब वह आइएसबीटी के निकट माल में घूमने गई थी। जहां उसे एक युवक मिला। उसने अपना नाम राहुल निवासी निरंजनपुर बताया और उससे दोस्ती करने की बात कही।
इस पर दोनों ने एक-दूसरे के साथ फोन नंबर साझा किए और रोजाना बातें करने लगे। कुछ दिन बाद युवक ने उसे मिलने के लिए बुलाया और शिमला बाईपास रोड स्थित गेस्ट हाउस में ले गया। जहां आरोपित ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। इस दौरान उसकी वीडियो बनाई और फोटो भी ली।
पीड़िता को चार माह बाद पता चला कि युवक का असली नाम सोफी मलिक है और उसने गलत पहचान बताकर उसके साथ दोस्ती की है। जिस पर पीड़िता ने कड़ी आपत्ति जताते हुए युवक के साथ कोई संबंध न रखने की बात कही।
आरोप है कि युवक ने अपने दोस्तों शादाब कुरैशी और आहिल खान निवासी ब्राह्मणवाला के साथ भी शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया। ऐसा न करने पर उसकी अश्लील वीडियो और फोटो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करने की धमकी दी। पीड़िता का आरोप है कि 27 मार्च को तीनों युवकों ने उसे आइएसबीटी के पास पीटा और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।
शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म का आरोप
पटेलनगर थाने में क्षेत्र की एक युवती ने शादी का झांसा देकर सात साल तक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। युवती ने शिकायत में बताया कि सचिन नेगी निवासी वीरपुर, विलासपुर कांडली एक कंपनी में उसके साथ पूर्व में काम करता था। आरोपित ने पीड़िता को शादी का प्रस्ताव दिया और दोनों साथ घूमने लगे।
वर्ष 2017 में आरोपित पीड़िता को शिमला बाईपास रोड स्थित गेस्ट हाउस में लेकर गया। जहां मना करने के बावजूद युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद से कई बार आरोपित युवती के साथ संबंध बनाता रहा। वर्ष 2021 में आरोपित पढ़ाई करने के लिए विदेश चला गया।
पिछले वर्ष 28 अप्रैल को युवक वापस लौटा और उसने युवती के साथ फिर से संबंध बनाए। जब युवती ने शादी का दबाव डाला तो आरोपित उसे टालने लगा। बीते दिसंबर में युवक की विदेश में नौकरी लग गई और उसने युवती से शादी से इंकार कर दिया।