Uttarakhand News 21 March 2025: रुद्रपुर। जिले में गुरुवार को 15 मदरसे सील किए गए हैं। इनमें रुद्रपुर के तीन, किच्छा के आठ, बाजपुर के तीन और जसपुर का एक मदरसा शामिल है। वहीं, जिले में पिछले तीन दिन में 43 अवैध मदरसों पर सील करने की कार्रवाई हुई है, जिससे अवैध मदरसा संचालकों में हड़कंप मचा है। जिला स्तरीय गठित टीम सभी विकास खंडों में ताबड़तोड़ औचक निरीक्षण कर रही है।

अवैध मदरसों पर लगातार कार्रवाई जारी है। मंगलवार को सितारगंज सहित अन्य क्षेत्र में जिला प्रशासन की टीम और शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने 18 मदरसों को सील करने की कार्रवाई की। इसके बाद बुधवार को रुद्रपुर, गदरपुर में तीन व जसपुर में पांच समेत कुल दस अवैध और अपंजीकृत मदरसा मिलने पर सील कर दिया गया।

कई द‍शकों से चल रहे थे ये मदरसे
बता दें कि इन मदरसों में कई ऐसे भी हैं, जो पिछले कई दशक से संचालित हो रहे थे। जिनका विभाग में या मदरसा बोर्ड से कोई पंजीकरण अब तक नहीं कराया गया था। सामने आया है कि कुछ मदरसों ने पंजीकरण के लिए संबंधित विभाग में फाइलें तो लगाई थी, लेकिन उनका संज्ञान कई माह तक नहीं लिया गया। फिलहाल, प्रशासनिक टीम कार्रवाई में जुटी है।

गुरुवार को भी रुद्रपुर में और किच्छा में मदरसों पर कार्रवाई हुई। रुद्रपुर के मदरसा जीनतउल इस्लाम ग्राम विडोरा, ग्राम मलसी के फैजे रसूल मदरसा, एक ग्राम कच्ची खमरिया सील करने की कार्रवाई हुई। टीम में एसडीएम मनीष बिष्ट, सीओ प्रशांत कुमार, तहसीलदार दिनेश कुटौला, बीईओ शावेद आलम, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नंदिनी तोमर आदि मौजूद थे।

किच्छा में अवैध रूप से संचालित आठ मदरसे सील
अवैध रूप से संचालित आठ मदरसों पर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए उन्हें सील कर दिया। प्रशासन की कार्रवाई दरऊ, नूरपुर, सिरोली कलां, छिनकी, सुनही में की गई। किसी तरह के विवाद की संभावना के चलते भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई थी।

ये मदरसे किए गए सील
प्रशासन की कार्रवाई में आठ मदरसे सील कर दिए गए। एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा ने बताया कि नूरी इस्लामियां कमेटी नुरपुर, मदरसा जेआइएन एकेडमी सुनहरी, मरकज ताज्कियत शून्या दरऊ, ख्वाजा मो. मैमोरियल ट्रस्ट दरऊ, इस्लामी मदरसा फैजाने मोहम्मदी दरऊ, मदरसा बरकाते रजा एजुकेशनल सोसायटी, रमजान आर्गेनाइजेशन मदरसा, मदरसा दारुल उलूम आलिया मोहम्मदिया जीनतुल इस्लाम सिरोली कलां को सीज कर दिया।

आठ थानों के फोर्स सहित पीएसी रहीं तैनात
अवैध मदरसों के विरुद्व कार्रवाई के दौरान भारी संख्या में फोर्स की व्यवस्था की गई थी। किच्छा कोतवाली के साथ ही पुलभट्टा, खटीमा, सितारगंज, नानकमत्ता, पंतनगर, दिनेशपुर, झनकईया थाने के फोर्स के साथ ही पीएसी की भी तैनाती की गई थी। फोर्स बाडी प्रोटेक्टर सहित, हेल्मेट व अन्य साजो सामान के साथ पूरी तरह से तैयार थी।