Uttarakhand News Airtel 5G Plus, 13 अक्टूबर 2022: एयरटेल 5जी प्लस (Airtel 5G Plus) को लॉन्च कर दिया गया है. कंपनी के अनुसार यह सेवा दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, सिलीगुड़ी, नागपुर और वाराणसी में शुरू हो चुकी है.
भारती एयरटेल ने देश के कई शहरों में एयरटेल 5जी प्लस (Airtel 5G Plus) को लॉन्च कर दिया है. कंपनी के अनुसार यह सेवा दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, सिलीगुड़ी, नागपुर और वाराणसी में शुरू हो चुकी है. इन शहरों में इसे चरणबद्ध तरीके से रोल आउट किया जा रहा है.
कंपनी का कहना है कि जब तक एयरटेल के 5G Plus नेटवर्क का विस्तार हो रहा है, 5G स्मार्टफोन यूजर्स अपने मौजूदा डेटा प्लान पर हाई स्पीड एयरटेल 5G प्लस का इस्तेमाल कर सकते हैं. एयरटेल ने कहा है कि 5G प्लस 4G के मुकाबले 20 से 30 गुना तेज़ होगा.
बता दें 5G प्लस सेवाओं का लाभ लेने के लिए ग्राहकों को अपनी सिम कार्ड बदलने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि मौजूदा एयरटेल 4G सिम 5G नेटवर्क को भी सपोर्ट कर पायेगा.
जहां तक टैरिफ की बात है, इसका अभी कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है. लेकिन ये ज़रूर माना जा रहा है कि 5G के रेट 4G से बहुत अधिक नहीं होंगे. एक बार 5G आ जाने के बाद इंटेरटनेट की बैंडविड्थ बढ़ जाएगी जिससे बिना बफरिंग के हाई रेसलूशन वीडियोस को स्ट्रीम किया जा सकेगा. इसके अलावा क्लाउड गेमिंग का भी स्कोप काफी बढ़ जाएगा.
जानें क्या हैं Airtel 5G Plus के फायदे?
Airtel 5G Plus के आने से ग्राहकों का उत्साह बढ़ गया है। साथ ही, अब वे 5G नेटवर्क पर तकरीबन 30 गुना ज्यादा तेजी से इंटरनेट सेवा का आनंद ले सकते हैं। इसके अलावा कंपनी की तरफ से यह भी जानकारी दी गई है कि आपको Airtel 5G Plus का लाभ उठाने के लिए अपना सिम भी नहीं बदलना पड़ेगा। आप किसी भी 5G डिवाइस में अपने Airtel 4G के सिम में ही 5G की सेवा पा सकते हैं। 5G आने से टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में एक क्रांति देखने को मिलेगी। अब लोग 5G की तेज इंटरनेट स्पीड पर समय की बचत करते हुए अपने सारे काम आसानी से कर सकते हैं। जैसे- वे अपने ऑफिस के काम से लेकर ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग, गेमिंग, हाई स्पीड डाउनलोडिंग आदि कर सकेंगे।