Uttarakhand News 18 April 2025: दिल्ली-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार सुबह तिमली व धर्मावाला चौक के बीच तेज रफ्तार कार की टक्कर से एक बाइक सवार की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक कार छोड़कर फरार हो गया निकला। कार चालक हरियाणा का रहने वाला है। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया। बता दें कि अप्रैल माह में अब तक छह सड़क हादसों में सात लोगों की मौत हो चुकी है, उसके बाद भी संबंधित अधिकारी हादसे रोकने के प्रति गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं।

पुलिस के अनुसार, गुरुवार को बाइक सवार इकबाल (50) कल्लू निवासी ग्राम धर्मवाला सहसपुर किसी काम से धर्मावाला से दर्रारीट की तरफ जा रहा था। सुबह करीब आठ बजे जैसे ही वह धर्मावाला चौक व तिमली गांव के बीच पहुंचा, तभी दर्रारीट से धर्मावाला की ओर आ रही तेज रफ्तार कार ने इकबाल की बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई।

हादसे के बाद चालक कार मौके पर छोड़कर फरार हो गया। राहगीरों की सूचना पर धर्मावाला चौकी प्रभारी विवेक राठी मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मोर्चरी भिजवाया। पुलिस के अनुसार, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि चालक कार को तेजी व लापरवाही से चला रहा था।

वहीं, एसएसआइ विकास रावत ने बताया कि फरार कार चालक की पहचान भानु निवासी ग्राम रायपुर थाना घरौंदा हरियाणा हाल निवासी हाइडल कालोनी बादशाहीबाग थाना मिर्जापुर जिला सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। पुलिस हादसे की जांच की जा रही है।

अधिकारी हादसे रोकने के प्रति नहीं गंभीर
पछवादून में दिल्ली-यमुनोत्री, देहरादून-पांवटा राष्ट्रीय राजमार्गों व प्रमुख मार्गों पर 11 दिन में हुए छह सड़क हादसों में सात लोगों की जानें जा चुकी हैं। उसके बाद भी संबंधित विभागों के अधिकारियों ने हादसे रोकने के लिए कोई उपाय नहीं किए हैं।

पछवादून में एनएच व अन्य प्रमुख मार्गों के किनारे खड़े भारी वाहन परेशानियां बढ़ा रहे हैं, जबकि हाल ही में दिल्ली यमुनोत्री हाईवे पर विकासनगर क्षेत्र में किनारे खड़े ट्रक से टकराकर कार सवार पंजाब के एक व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है, उसके बाद भी पुलिस व प्रशासन इस समस्या को दूर करने के प्रति गंभीर नजर नहीं आ रहा है।

राष्ट्रीय राजमार्ग हो या फिर प्रमुख मोटर मार्ग, उनके किनारों पर भारी वाहन खड़े होने का सिलसिला जारी है। जिस पर पुलिस व प्रशासन कोई रोक नहीं लगा रहा है। चालकों को इस बात के लिए जागरूक नहीं किया जा रहा है कि अपने वाहनों को सड़क किनारे खड़े करने की बजाय सुरक्षित स्थानों पर लगाएं।

अप्रैल माह में छह सड़क हादसों में हो चुकी है सात लोगों की मौत
4 अप्रैल: सेलाकुई में बंजारा गली के पास पिकअप की स्कूटी में टक्कर में हिमांशु नेगी हरिपुर सेलाकुई की मौत।
7 अप्रैल: शिमला बाईपास पर सिंहनीवाला में बस हादसे में छात्र कादिल हसनपुर, पवन शेखोवाला की मौत, 14 घायल।
9 अप्रैल: दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर रसूलपुर में डंपर की चपेट में आकर बाइक सवार प्रदीप चौहान निवासी देऊ की मौत।
9 अप्रैल: देहरादून पांवटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर हरबर्टपुर में दो बाइकों की भिड़ंत में सिपाही संजीव कुमार की मौत।
13 अप्रैल: दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर समरफील्ड स्कूल के पास खड़े ट्रक में टक्कर से कार सवार पंजाब के एक व्यक्ति की मौत, दूसरा घायल।
17 अप्रैल: दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर धर्मावाला व तिमली के पास कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत।