Uttarakhand News 03 Dec 2024: रुड़की के जौरासी गांव में महादेव मंदिर के शिवलिंग पर मुस्लिम युवक के खून चढ़ाने को लेकर हिंदू संगठन के लोगों में उबाल है। सोमवार को लोगों ने कोतवाली पहुंचकर नारेबाजी की और पकड़े गए आरोपित पर कार्रवाई की मांग की।
उन्होंने गांव में बढ़ते गोकशी के मामलों पर अंकुश लगाने व गांव में पुलिस चौकी खोले जाने की मांग की। वहीं, पुलिस ने सोमवार को आरोपित से पूछताछ कर उसे कोर्ट में पेश कर दिया। जहां से उसे पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

घटना के बाद बाहर जमा भीड़।
सिविललाइंस कोतवाली क्षेत्र के जौरासी गांव में स्थित महादेव मंदिर के शिवलिंग पर रविवार शाम एक मुस्लिम युवक ने खून चढ़ा दिया था। इसकी भनक लगने पर मौके पर मौजूद लोगों ने मुस्लिम युवक इलियास कुरैशी को मौके पर ही पकड़ लिया था। पुलिस ने मामले में मुकदमा भी दर्ज कर लिया था।

वहीं, इस मामले में सोमवार को हिंदू संगठन के लोग कोतवाली सिविल लाइंस पहुंचे। हिंदू संगठन के लोगों ने नारेबाजी की। प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र बिष्ट से इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की।

हिंदू संगठन के साथ आए ग्रामीणों ने गांव में बढ़ रहे गोकशी के मामलों पर चिंता जताई। उन्होंने गांव में एक पुलिस चौकी खोलने की भी मांग की। ग्रामीणों का कहना था कि क्षेत्र में खनन भी हो रहा है। इस तरह के मामलों को लेकर आए दिन विवाद होते हैं। खनन पर भी रोक लगाने की मांग की गई। प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र बिष्ट ने ग्रामीणों को इन मामलों में कार्रवाई का आश्वासन दिया।

प्रशासन की टीम पहुंची गांव, शिवलिंग को किया शुद्ध
शिवलिंग पर खून चढ़ाने से आक्रोशित लोगों का कहना था कि शिवलिंग अपवित्र हो गया है। हालांकि रात को पुलिस ने मंदिर में दूसरा शिवलिंग स्थापित करने की बात कही, लेकिन ग्रामीणों ने पुलिस की बात यह कहकर काट दी कि मंदिर में स्वयंभू शिवलिंग है। इसलिए यहां पर दूसरा शिवलिंग स्थापित नहीं किया जा सकता।

वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन की टीम सोमवार को जौरासी गांव में पहुंची। प्रशासन की टीम ने शिवलिंग का जलाभिषेक कराने के साथ ही पूजा अर्चना कराकर इसका शुद्धिकरण कराया। इसके बाद मंदिर में शिवलिंग की पूजा-अर्चना शुरू की गई।