Uttarakhand News 12 Dec 2024: बेटी के विवाह की तैयारी में जुटे पिता अनिरुद्ध का बुधवार को हृदय गति रुकने से निधन हो गया। अचानक हुई घटना से परिवार में कोहराम मच गया। परिवार ने दुख की घड़ी में तय किया कि बृहस्पतिवार को विवाह तो होगा, मगर बिना शोरशराबे के। विवाह की तैयारी में इस गरीब परिवार ने अपना सब कुछ लगा दिया है, इसलिए इसे टाला नहीं जा सकता।
यहां वार्ड नंबर पांच के सुभाषनगर के रहने वाले अनिरुद्ध कोतवाली चौराहे पर ठेला लगाकर अपने परिवार की आजीविका चलाते थे। उनकी तीसरे नंबर की बेटी का बृहस्पतिवार को विवाह होना तय हुआ है। बरात शाहजहांपुर से आना है। अनिरुद्ध ने जोड़ी गई रकम से बेटी का विवाह अच्छे से करने के लिए नगर के एनडी तिवारी बैंक्वेट हॉल में बरातियों के स्वागत का इंतजाम किया था। शादी से पहले शुरू होने वाली रस्मों को पूरा कराने के लिए परिवार के लोग बुधवार को ही इस बैंक्वेट हॉल में शिफ्ट होने लगे थे।
बैंक्वेट हॉल में खाने-पीने के समान की व्यवस्था कराते वक्त अनिरुद्ध को हार्ट अटैक आया। इस पर परिजन उन्हें लालकुआं पीएचसी ले गए। वहां चिकित्सकों ने उन्हें एसटीएच अस्पताल रेफर कर दिया। वहां पहुंचने तक उनकी मौत हो गई। विवाह समारोह से 24 घंटे पहले अनिरुद्ध की मौत से पूरा परिवार स्तब्ध हो गया। विवाह की सारी खुशियां अचानक मातम में बदल गई। बुधवार देर शाम नगर के मुक्तिधाम पर अनिरुद्ध का अंतिम संस्कार करने के बाद परिजनों ने गमगीन माहौल में ही बेटी का विवाह कर उसे विदा कर देने का निर्णय लिया।
दो बेटियों की कर चुके थे शादी
अनिरुद्ध के कुल पांच बच्चे हैं। इनमें से दो बड़ी बेटियों का विवाह वह कर चुके थे। बृहस्पतिवार को तीसरी बेटी का विवाह होना है। दोनों बेटे नाबालिग हैं और मजदूरी करके परिवार की आजीविका में अपना साथ देते रहे हैं। अब पिता की मौत से परिवार पर मुसीबतों का पहाड़ टूट गया है।