Uttarakhand News 21 Feb 2025: Rishikesh News: एक युवक ने 72 सीढ़ी घाट के पास से गंगा में छलांग लगा दी। युवक का अभी तक पता नहीं चल पाया है। दो दिन पहले युवक की भाभी ने भी इसी घाट के पास से गंगा में छलांग लगाई थी।

पुलिस गंगा में दोनों की तलाश कर रही है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि युवक और उसकी भाभी ने गंगा में छलांग क्यों लगाई। इसका अभी पता नहीं चला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लोगों ने पुलिस को दी घटना की सूचना
ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरएस खोलिया ने बताया कि गुरुवार शाम करीब चार बजे एक युवक 72 सीढ़ी घाट के पास पहुंचा और टहलने लगा। उसके कुछ देर बाद उसने गंगा में छलांग लगा दी। वहां पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस को घाट पर युवक की जैकेट, जूते, टोपी और मोबाइल फोन मिला। जिससे युवक की पहचान राजन निवासी आमबाग, ऋषिकेश के रूप में हुई।

प्रभारी निरीक्षक आरएस खोलिया ने बताया कि 18 फरवरी को एक महिला ने भी 72 सीढ़ी घाट के पास से गंगा में छलांग लगा दी थी। उस समय महिला की पहचान नहीं हो पाई थी। बाद में महिला की पहचान 36 वर्षीय सोनी निवासी आमबाग के रूप में हुई थी। उन्होंने बताया कि गंगा में कूदने वाले देवर और भाभी हैं। दोनों की गंगा में तलाश की जा रही है।