नैनीताल : हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर कलाकार व हास्य अभिनेता राजपाल यादव इन दिनों सरोवर नगरी नैनीताल आये हुए हैं. बता दें यहां वह अपनी फिल्म एमबापे की शूटिंग के लिए आए हुए हैं. निर्देशक राहुल पॉल के निर्देशन में बन रही इस फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में तीन हफ्ते तक नैनीताल में ही रहेंगे. और इसके बाद आगे कि शूटिंग हल्द्वानी में होगी. इस फिल्म के काफी शॉट पहले ही बलरामपुर हाउस में फिल्माए जा चुके हैं. पिथौरागढ़ के रहने वाले मशहूर कलाकार हेमंत पांडे भी इस फिल्म में नजर आएंगे. उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर शूटिंग को लेकर कुछ तस्वीरें भी साझा की हैं.

नैनीताल के कई खास लोकेशन पर इस फिल्म के कई सीन फिल्माए जा रहे हैं. बीते दिनों सुसाइड पॉइंट, बारापत्थर के माउंटेन क्लब, नैनीझील में फिल्म की शूटिंग की गई थी. और राजपाल यादव ने नैनीताल में घुड़सवारी का भी लुफ्त उठाया। .

जानकारी है कि एमबापे फिल्म बाप बेटे के अनूठे रिश्ते पर आधारित फिल्म है. इस फिल्म में मशहूर फुटबॉलर एमबापे से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण किस्से भी शामिल हैं. हमारे उत्तराखंड के ही निवासी केके पुरी, राहुल देवी, कविता और मकरंद देशपांडे भी इस फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका में दिखाई देंगे. और वही नैनीताल के निवासी ज्ञान प्रकाश भी इस फिल्म में अभिनय कर रहे हैं।
हास्य अभिनेता राजपाल यादव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उत्तराखंड बेहद ही सुंदर राज्य है. यह राज्य किसी भी मामले में स्विट्जरलैंड से कम नहीं है. उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में फिल्म निर्माण के लिए असीम संभावनाएं हैं. उन्होंने आगे कहा उन्हें यहां काम करके काफी मजा आ रहा है, और वह आगे भविष्य में भी नैनीताल आना चाहेंगे.