Uttarakhand News 06 Dec 2024: 38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारी के चलते रायपुर के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम में दिलचस्प नजारा है। एक तरफ युवा ज्यादा से ज्यादा मैडल लाने की चुनौती के चलते दिनभर अभ्यास में पसीना बहा रहे हैं। स्टेडियम के दूसरे कई हिस्सों में खेल अधिकारी निर्माण से जुड़ी टीम भारी-भरकम मशीनों के साथ खेल स्थानों को तैयार कराने में दिनरात जुटे हैं।

सबसे चौंकाने वाली तस्वीर एथलेटिक्स के मैदान से नजर आ रही है, जहां एक तरफ खिलाड़ी एथलेटिक्स के ट्रायल दे रहे हैं, वहीं दूसरी ओर जेसीबी और बुलडोजर सुबह से देर रात तक चल रहे हैं। राहत की बात है कि मुख्य मैदान में डामर ट्रैक बनकर तैयार हो गया है। अब इस पर सिंथेटिक की परत बिछाई जानी बाकी है। मैदान पर मौजूद कुछ कोच ने बताया कि जिस तरह से रात एक-एक बजे तक ट्रैक बनाने का काम चल रहा है, उससे उम्मीद है कि दिसंबर अंत तक नया सिंथेटिक ट्रैक बनकर तैयार हो जाएगा।

साथ वाले वार्म अप मैदान में खेल महाकुंभ भी चल रहा है, जहां एक तरफ खिलाड़ी दौड़ लगा रहे हैं। वहीं, नई घास लगाने का काम भी चल रहा है। वहां फिर से कुछ गड्ढे खोद दिए गए हैं, जिन पर खेल पॉइंट बनाने की बात कही जा रही है। खेल निदेशालय का दावा है कि सभी कार्य निर्धारित अवधि में पूरे हो जाएंगे। जीटीसीसी जल्द कार्यों का अवलोकन करेगी। बता दें कि खेल मंत्री रेखा आर्या और विशेष प्रमुख सचिव (खेल) अमित सिन्हा की ओर से 31 दिसंबर तक सभी कार्य पूरे करने का निर्देश हैं।

आज से लगेंगे पांच खेलों के कैंप
38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए (शुक्रवार) से पांच खेलों के लिए कैंप आयोजित किए जाएंगे। खेल विभाग की ओर से आयोजित होने वाले कैंपों में खेल एसोसिएशन से मांगी गई सूची के आधार पर ही खिलाड़ियों को कैंप में प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा। जिला खेल अधिकारी रविंद्र भंडारी ने बताया छह दिसंबर से आमवाला स्थित युवा कल्याण निदेशालय के बहुउद्देशीय हॉल में जूडो, डालनवाला स्थित एक निजी टेनिस एकेडमी में लॉन टेनिस, महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज की शूटिंग रेंज में शूटिंग, वुशु और टेबल टेनिस हॉल में टेबल टेनिस के कैंप आयोजित किए जाएंगे। बताया, सभी पांचों खेलों के लिए एसोसिएशन की ओर से सूची प्राप्त हो गई है। सूची के आधार पर ही खिलाड़ियों को कैंप में प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा।