Uttarakhand News 06 March 2025 : उत्तराखंड में अब सरकारी राशन वितरण के लिए नई व्यवस्था लागू की जाएगी जिसके लिए ई पास मशीनों के इस्तेमाल से केवल निर्धारित लाभार्थियों को ही राशन दिया जाएगा। इस नई प्रणाली के तहत राशन वितरण को पारदर्शी और सुनिश्चित किया जाएगा ताकि लाभार्थियों तक ही राशन पहुंच सके और इसमें किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो। ई पास मशीनों के जरिए लाभार्थियों की पहचान की जाएगी और राशन वितरण प्रक्रिया को सरल तथा त्वरित बनाया जाएगा। यह कदम सरकार ने राशन वितरण व्यवस्था में सुधार लाने और भ्रष्टाचार पर काबू पाने के उद्देश्य से उठाया है।
यह भी पढ़े : Uttarakhand: प्रदेश में सहकारिता चुनाव के नए नोटिफिकेशन पर नैनीताल हाईकोर्ट ने लगाई रोक, दो सप्ताह में मांगा जवाब
बता दें प्रदेश के पहाड़ी व दूरस्थ क्षेत्रों में जल्द ही ई पास मशीन से राशन वितरण होने जा रहा है जिसके लिए दूसरे चरण में शहर में यह प्रक्रिया शुरू की जाएगी। दरअसल खाद्य आपूर्ति अधिकारी दिव्या पांडे ने बताया कि नैनीताल जिले के रामनगर गोदाम में 199 ई पास मशीनें पहुंच चुकी है जो बेतालघाट और कोटाबाग के गल्ला विक्रेताओं के लिए है। वहीं मेहरागांव में भी 188 ई पास मशीने पहुंच गई है जो सरना, मझेडा और ओखल कांडा क्षेत्र की सरकारी दुकानों में इंस्टॉल की जाएंगी। बताते चले नेटवर्क ना आने पर भी यह मशीन पूरी तरह से काम करेगी जिससे उपभोक्ताओं का बायोमेट्रिक सिस्टम में दर्ज कर लिया जाएगा वहीं नेटवर्क आते ही मशीन का सॉफ्टवेयर उसे खुद से ही लोकल डाटा सेंट्रल के साथ सिंक्रोनाइज या अपलोड कर लेगा। इस मशीन के उपयोग से सरकारी राशन वितरण प्रणाली को आसानी से पूर्ण किया जा सकेगा वही इस मशीन के तहत धांधली पर भी लगाम लगाई जा सकेगी। इसके अलावा सरकार की ओर से दिए जाने वाले फ्री राशन को जरूरतमंद व्यक्तियों तक पहुंचाया जा सकेगा।