Uttarakhand News 18 Dec 2024: ऋषिकेश। स्पा सेंटर में दो विदेशी युवतियों के साथ अश्लील हरकत कर यौन उत्पीड़न किया गया। पुलिस ने आरोपी स्पा सेंटर के कर्मचारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

यह है पूरा मामला
जर्मनी और कनाडा की रहने वाले दो युवतियां इन दिनों ऋषिकेश घूमने आईं हैं। जर्मनी निवासी युवती की ओर से ऋषिकेश कोतवाली में दर्ज मुकदमे में बताया गया कि रविवार को उनका और उनकी योग स्कूल की दोस्त का हिमालयन योग स्पा सेंटर, आईडीपीएल में स्पा के लिए अपॉइंटमेंट था। योग स्कूल की दोस्त कनाडा निवासी है।

आरोप है कि स्पा सेंटर के कर्मचारी बबलू ने दोनों को गलत तरीके से छूना शुरू किया और उनका यौन उत्पीड़न किया। युवतियों का कहना है कि स्पा के दौरान बबलू खुद अर्धनग्न अवस्था में था।

आरोपी ने विरोध करने के बावजूद उनके निजी अंगों को जबरदस्ती छुआ। उन्होंने इसका विरोध किया तो आरोपी ने इसे सामान्य बात कही। यही नहीं आरोपी ने उनको गिफ्ट देने और निशुल्क मसाज करने की बात भी कही। आरोपी उनसे मोबाइल नंबर देने को भी कहने लगा। रविवार होने के कारण एक ही व्यक्ति स्पा सेंटर में था।

प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश आरएस खोलिया ने बताया कि आरोपी बबलू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। अदालत ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

मंदिर से दान पात्र और जेवर ले उड़े चोर
सोमवार देर रात चोरों ने हरि विहार कालोनी गली नंबर दो, बीस बीघा स्थित श्री केदारेश्वर महादेव मंदिर के ताले तोड़ दिए। चोर मंदिर में रखे दान पात्र और भगवान की मूर्तियों को पहनाए गए जेवर लेकर फरार हो गए। मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे तोड़ने के साथ ही चोर डीवीआर भी अपने साथ ले गए।

घटना का पता मंगलवार सुबह तब चला, जब पूजा करने पुजारी मोहन चमोली पहुंचे। उन्होंने बताया कि मंदिर के ताले टूटे हुए थे। चोरी दान पात्र को लेकर चले गए। मूर्तियों को पहनाए गए करीब पंद्रह हजार कीमत के जेवर भी गायब मिले। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। जिसमें एक संदिग्ध नजर आ रहा है। इंस्पेक्टर आरएस खोलिया ने बताया कि जांच की जा रही है।