Uttarakhand News 18 Jan 2025: Uttarakhand News: थाना घनसाली क्षेत्र के अंर्तगत पट्टी कोटी फैगुल के ग्राम पंचायत द्वारी में बीते रात्रि को कमरे के अंदर अंगीठी के धुंए से दम घुटने के कारण पति-पत्नी की मौत हो गई है। स्वजन ने दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया है।
घटना वाले दिन ही उनके परिवार में एक शादी भी होनी थी। इस दुखद घटना से पूरे क्षेत्र में गम का माहौल बना हुआ है। मृतक द्वारी थापला इंटर कॉलेज में चतुर्थ श्रेणी पद पर तैनात था।
चचेरे भाई के बेटे की शादी में शामिल होने गए थे दंपती
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत द्वारी निवासी मदन मोहन सेमवाल 52 और पत्नी जशोदी देवी 45 बीते बृहस्पतिवार की रात्रि को गांव में ही अपने पड़ोस में अपने चचेरे भाई के लड़के की शादी समारोह में शामिल होने गए थे। रात्रि को 10 बजे के करीब दोनों अपने घर में आकर सो गए। लेकिन जब शुक्रवार की सुबह काफी देर तक दोनों पति-पत्नी के कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो अन्य स्वजन को चिंता सताने लगी।
स्वजन की ओर से काफी आवाज देने और दरवाजा खटखटाने के बाद भी अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। जिसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में दरवाजा तोड़ दिया। अंदर का नजारा देख परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। कमरे के अंदर दोंनों पति-पत्नी अपने बिस्तर में मृत अवस्था में पड़े हुए थे। साथ ही दरवाजे के बराबर में अंगठी भी रखी हुई थी। जिससे यह कयास लगाया जा रहा है कि अंगीठी के धुएं से ही दम घुटने के कारण दोनों पति-पत्नी की मौत हुई होगी।
मृतक मदन मोहन सेमवाल द्वारी थापला इंटर कॉलेज में चतुर्थ श्रेणी के पद पर तैनात थे, जबकि पत्नी जशोदा देवी गृहणी थी। मृतक मदन मोहन सेमवाल के चचेरे भाई के लड़के की 18 जनवरी को शादी तय है। 17 जनवरी को लड़के की मेहंदी थी। लेकिन शादी के बीच दोनों पति-पत्नी की मौत होने से परिवार सहित गांव और आसपास के क्षेत्र में गम का माहौल बना हुआ है।
निवर्तमान प्रधान रिंका देवी ने बताया कि गांव में पति-पत्नी की मौत हुई है। मृतकों के स्वजन ने बताया है कि उनके कमरे में अंगीठी रखी थी। संभवत अंगीठी से दम घुटने के कारण ही दोनों की मौत हुई होगी। मृतकों के एक लड़की की शादी हो चुकी है और लड़का अभी पढाई कर रहा है। इस संबंध में घनसाली थानाध्यक्ष प्रदीप थपलियाल ने बताया कि इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है।
पति की मौत से गमजदा पत्नी ने जहर गटका
नैनीताल: सड़क हादसे में पति की मौत से गमजदा विवाहिता ने जहर गटक लिया। उसका बीडी पाण्डे अस्पताल में उपचार चल रहा है। बुधवार को भवाली रोड में कैलाखान से आलूखेत-गेठिया लिंक रोड पर नैनो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, इस हादसे में चिड़ियाघर रोड निवासी रिटायर कर्नल केके डंगवाल ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।
जबकि गंभीर घायल सूरज कुमार ने बरेली के अस्पताल में गुरुवार को दम तोड़ दिया। शुक्रवार को सूरज का अंतिम संस्कार किया गया। सूरज अपने पीछे पत्नी व दो साल की बेटी को छोड़ गया है। इधर उसकी मौत के बाद पत्नी बदहवाश हो गई और उसने घर में ही जहर गटक लिया। आनन फानन में उसे बीडी पाण्डे अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल सूत्रों के अनुसार वह वेंटीलेटर में है, चिकित्सक लगातार उस पर नजर रखे हैं।