Uttarakhand News 26 September 2024: Uttarakhand Crime News: udhamsingh nagar: सीमांत के एक गांव में महिला के साथ दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपित युवक व उसकी चाची के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी पंजीकृत कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
क्षेत्र के एक गांव की महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि चार-पांच दिन पहले उसका पति से झगड़ा हुआ था, जिसके बाद वह नाराज होकर अपनी ताई के घर चली। इसकी जानकारी जब उसके माता-पिता को हुई तो उन्होंने भी उससे झगड़ा किया, जिस पर वह ताई के घर से भी चली आई।
भतीजा शराब की बोतल लेकर पहुंचा
24 सितंबर की दोपहर 12 बजे बाजार में उसकी एक परिचित दोस्त मिली। उसने रहने की व्यवस्था कर नौकरी लगाने की बात कही। इस पर वह दोस्त के घर चली गई। आरोप लगाया कि 24 सितंबर की देर शाम महिला दोस्त ने अपने भतीजे को फोन कर बुलाया, जिस पर उसका भतीजा शराब की बोतल लेकर देर रात वहां पहुंचा और महिला दोस्त के घर पर बैठकर शराब पीने लगा।
दोस्त के भतीजे ने उससे भी शराब पीने को कहा, लेकिन उसके मना करने पर आरोपित उसे जबरन कमरे में ले जाने लगा। इस पर वह भागकर बाहर आई। पीड़िता का यह भी आरोप था कि बाद में महिला दोस्त ने उसे पकड़कर भतीजे के साथ कमरे में बंद कर दिया, जहां आरोपित युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया।
झनकइया थानाध्यक्ष अनिल जोशी ने बताया कि इस मामले में झनकइया निवासी मनोहर सिंह एवं मीना के विरुद्ध दुष्कर्म समेत विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी पंजीकृत की गई है। उन्होंने बताया कि महिला का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। वहीं दोनों आरोपितों को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है, जिन्हें न्यायालय में पेश किया गया है।