Uttarakhand News 05 Jan 2025: यूपीसीएल हल्द्वानी शहर में 65 करोड़ की लागत से तीन नए बिजलीघर बनाने जा रहा है। इनके बन जाने से उपभोक्ताओं को गर्मी के सीजन में बिजली संकट नहीं झेलना पड़ेगा। लो-वोल्टेज और ट्रिपिंग से होने वाले फॉल्ट भी परेशान नहीं करेंगे।

शहर के टीपीनगर, कमलुवागांजा, कठघरिया बिजलीघर पर सबसे अधिक लोड है। इन बिजलीघरों से 10 किलोमीटर के दायरे में आपूर्ति की जाती है। ऐसे में दूरदराज के क्षेत्र में आए दिन फॉल्ट और लो-वोल्टेज से बिजली आपूर्ति बाधित रहती है। इस समस्या के समाधान के लिए यूपीसीएल के तीन बिजलीघरों के निर्माण के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। यूपीसीएल निर्माण खंड के अधिशासी अभियंता डीडी पांगती ने बताया कि इस महीने के आखिरी तक टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

यहां बनेंगे बिजलीघर और ये होंगे कार्य

जयपुर पाडली में हजार स्क्वायर मीटर में बिजलीघर बनाया जाएगा। इस बिजलीघर को बनाने के लिए करीब 14 किलोमीटर लाइन बिछाई जाएगी। इसमें 12.5 एमवीए के दो ट्रांसफार्मर लगेंगे। 220 केवी कमलुवागांजा और कठघरिया बिजलीघर से जुड़े फीडर इससे जोड़े जाएंगे। इस बिजलीघर से फतेहपुर, जयपुर पाडली, लामाचौड़, कुरिया गांव, बसानी क्षेत्र को आपूर्ति होगी।

डहरिया आईटीआई परिसर में 504 वर्गमीटर में बिजलीघर बनेगा। इसके लिए 9.100 किलोमीटर ओपन और 2.500 किमी भूमिगत लाइनें बिछेंगी। 12.50 एमवीए के दो ट्रांसफार्मर स्थापित किए जाएंगे। सबस्टेशन से टीपीनगर और कमलुवागांजा बिजलीघर से जुड़े क्षेत्रों में विद्युतापूर्ति की जाएगी। यहां मुखानी, आरके टेंट हाउस रोड, फार्म नंबर-तीन, जज फार्म, रामपुर रोड, डहरिया, जेकेपुरम फीडर बनेंगे।
काठगोदाम 132 केवी बिजलीघर में 10-10 एमवीए के बजाए 12.50 एमवीए के दो ट्रांसफार्मर स्थापित किए जाएंगे। 33 केवीए की 400 मीटर अंडरग्राउंड बिजली लाइन बिछाई जाएगी।