Uttarakhand News 05 Oct 2024: कृषि मंडी में अरबी बेचने आए कालसी क्षेत्र के एक बुजुर्ग काश्तकार को छोटा रास्ता दिखाने के बहाने दो- तीन अज्ञात युवकों ने उनसे 40 हजार रुपये और मोबाइल फोन लूट लिया। पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ लूट संबंधी धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस सीसीटीवी कैमरा की फुटेज से आरोपियों की पहचान का प्रयास कर रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को कालसी तहसील क्षेत्र के गांगरोऊ निवासी थापा सिंह विकासनगर कृषि मंडी में अरबी बेचने आए थे। अरबी की बिक्री से मिले 40 हजार रुपये लेकर वह अपने घर की ओर लौट रहे थे। इस दौरान मुख्य बाजार में अमर स्वीट्स के पास उन्होंने एक युवक से रास्ता पूछा। युवक उनको छोटा रास्ता बताने के बहाने एक गली में ले गए।
बुजुर्ग के मुताबिक युवक ने उन्हें अरबी बेच कर मिले रुपये दिखाने के लिए कहा। जैसे ही उन्होंने जेब से रुपये निकाले एक-दो युवक पीछे से आ गए। युवकों ने उनसे रुपये और मोबाइल फोन छीन लिया।
वरिष्ठ उप निरीक्षक संजीत कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर दो-तीन अज्ञात युवकों के खिलाफ लूट संबंधी धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बताया कि आरोपियों की पहचान की जा रही है।