Uttarakhand News 19 April 2025: उत्तराखंड के गोपेश्वर स्थित बिरही-निजमुला मोटर मार्ग पर शुक्रवार को गाड़ी गांव के समीप एक कार गहरी खाई में जा गिरी। जिसमें सवार सभी पांच सवारियों के दम तोड़ने की सूचना है।

चमोली थाने से पुलिस टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। क्षेत्र में हो रही भारी बारिश से राहत, बचाव कार्य में दिक्कतें आ रही हैं। घटना शाम सात बजे की है। बताया जा रहा है कि कार एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद लौट रहकर दशोली ब्लॉक के हरमनी गांव जा रही थी। आंधी-तूफान और बारिश के चलते पुलिस को भी एक घंटे देरी से घटना की सूचना मिली।