Uttarakhand News 04 April 2025: रुद्रपुर। Uttarakhand Crime: इंदिरा कालोनी स्थित घर से छह लाख रुपये से अधिक के जेवरात चोरी मामले में नया मोड़ आ गया है। आनलाइन जुआ खेलने में 90 हजार का कर्ज हुआ तो पीड़ित ने ही अपने घर से लाखों के जेवरात चुरा लिए। बाद में उन्हें सुनार को बेच दिया।

पुलिस जांच में इसकी पुष्टि होने के बाद पुलिस ने चोरी कर झूठा प्राथमिकी पंजीकृत कराने वाले चोर को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही अब पुलिस चोरी के जेवरात खरीदने वाले इंदिरा कालोनी निवासी सुनार की तलाश में जुट गई है।

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि मूलरूप से गदियाना शाहजहांपुर यूपी निवासी अभिषेक कुमार परिवार के साथ इंदिरा कालोनी गली चार में किराए में रहता है। उसने अपने पिता विनोद कुमार का 31 मार्च को किच्छा रोड स्थित प्राइवेट अस्पताल में अल्ट्रासाउंड कराया था।

सीसीटीवी फुटेज चेक करने के बाद सामने आया सच
एक अप्रैल को वह अपनी मां शांति देवी के साथ अस्पताल से अल्ट्रासाउंड की रिपोर्ट लेने गया हुआ था। जब वापस आए तो घर में रखे छह लाख रुपये कीमत के जेवरात चोरी थे। मामले में पुलिस ने प्राथमिकी पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी थी। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी चेक किए। कुछ संदिग्ध नंबर भी सर्विलांस पर लगाकर पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई थी।

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज चेक करने के दौरान अभिषेक अपनी मां शांति को लेकर सुबह साढ़े 10 बजे के बाद अस्पताल जाते हुए दिखाई दिया। उसके बाद अभिषेक वापस सुबह 11 बजकर तीन मिनट में वापस घर आते हुए दिखाई दिया। करीब 16 मिनट घर में रहने के बाद वह वापस 11 बजकर 19 मिनट जाता हुआ दिखाई दिया। बाद में दोनों मां बेटे 12 बजे वापस आते हुए दिखाई दिए।

अभिषेक के घर वापस आने को संदिग्ध मानते हुए जांच कर रहे आदर्श कालोनी चौकी प्रभारी होशियार सिंह ने उससे पूछताछ की। पुलिस पूछताछ में वह टूट गया और बताया कि वह आनलाइन जुआ खेलता है। जिसके कारण उस पर 90 हजार का कर्जा हो गया था। उसी कर्ज को चुकाने के लिए उसने अपने ही घर में पहले चोरी की और फिर चोरी की झूठी सूचना पुलिस को दी।

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि पूछताछ में अभिषेक ने बताया कि जनवरी माह में उसकी मां को शादी में जाना था, तब भी उसने एक जोड़ी सोने के कुंडल चुराए थे। तब उसकी मां को लगा था कि सोने के कुंडल शादी में कहीं गिर गए है। इसके बाद उसने 22 मार्च को घर से पूरा जेवरात चुरा लिया और बाइक की टूल बाक्स में छिपा दिया।

31 मार्च को वह अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट लेने के बहाने अपनी मां को साथ अस्पताल ले गया। जहां उसे बैठाकर घर आया और सारा सामान बिखरा गया। ताकि जब वह वापस अपनी मां के साथ आए तो ऐसा लगे कि उनके घर में चोरी हो गई है।

बताया कि चोरी के जेवरात उसने इंदिरा कालोनी निवासी सुनार के यहां गिरवी रखे हैं। जिस पर पुलिस ने अभिषेक को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही सुनार की तलाश शुरू कर दी है।