Uttarakhand News 26 September 2024: मुकेश बोरा ने कहा, मेरे साथ साजिश हुई है। वर्षों से जो मुझे चुनाव में नहीं हरा पाए, आज उन्होंने यह अंतिम हथकंडे के रूप में मेरी 34 साल की मेहनत बर्बाद करने की कोशिश की है। मुझे गोल्ज्यू देवता और न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। जो भी परिणाम सामने आएंगे, मुझे स्वीकार होंगे। इस बीच पत्रकार के साजिशकर्ता के नाम पर सवाल पर बोरा ने कहा कि आप मुझसे ज्यादा जानते हैं। दुष्कर्म, पॉक्सो के आरोपी नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा ने बुधवार को गिरफ्तारी के बाद राजनैतिक षड्यंत्र में फंसाने का बयान देकर राजनैतिक चर्चाओं को हवा दे दी है। अब चर्चा हो रही है कि भाजपा या कांग्रेस के कौन नेता हैं जिन पर मुकेश बोरा आरोप लगाना चाह रहा है।

बोरा पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज होने पर उसके समर्थकों ने लालकुआं में विरोधियों का पुतला फूंका था। उधर, कांग्रेस मौका होते हुए भी इसे राजनैतिक मुद्दा नहीं बना पाई। उधर बीजेपी ने भी मुकेश बोरा उनका सदस्य नहीं है कहकर पल्ला झाड़ लिया। शासन ने उसे यूसीडीएफ के प्रशासक के पद से हटा दिया। भाजपा संगठन का दबाव पड़ने पर पुलिस में तेजी दिखाई दी। कहा गया कि मुकेश बोरा को नहीं पकड़ने पर मुख्यमंत्री नाराज है और कोतवाल लालकुआं को हटा दिया गया।

बुधवार को गिरफ्तारी के बाद बोरा ने राजनैतिक षड्यंत्र का शिकार होने का बयान देकर आखिर किस पर निशाना साधा, ये तो बोरा के बाहर आने के बाद ही सामने आ पाएगा।