Uttarakhand News 15 April 2025: Dehradun News: कारगिल युद्ध में बलिदान हुए सैनिक की पत्नी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर में पंखे से लटका हुआ मिला। पुलिस प्रथम दृष्ट्या मामला आत्महत्या का मान कर जांच कर रही है।
बड़ोवाला जामुनवाली लाइन निवासी बलिदानी विक्रम सिंह की पत्नी बीरा देवी (53) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सोमवार सुबह बीरा देवी की सास जब उसके कमरे में गई तो वह पंखे से लटक रही थी। जिसकी सूचना सास ने ग्राम प्रशासक सुधीर क्षेत्री को दी। सुधीर क्षेत्री की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस ने बीरा देवी को पंखे से उतार कर 108 के माध्यम से जौलीग्रांट अस्पताल भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बीरा देवी के पति विक्रम सिंह कारगिल में शहीद हो गए थे। बीरा देवी घर में अपनी सास के साथ रहती थी।
बीरादेवी का इकलौता बेटा सेना में है, जो वर्तमान में गंगानगर राजस्थान में तैनात है। चौकी जौलीग्रांट प्रभारी सुमित चौधरी ने बताया कि मृतका के बेटे को सूचना दे दी गई है। कालू वाला प्रशासक पंकज रावत ने बताया कि बीरा देवी कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान दिख रही थी।