Uttarakhand News 14 Nov 2024: संयुक्त सनातन धर्म रक्षक संघ जनाक्रोश रैली के बाद मस्जिद के खिलाफ हिंदू जागृति यात्रा निकालने जा रहा है। बुधवार को उत्तरकाशी बवाल मामले में जमानत पर छूटे संगठन के नेताओं ने प्रेसवार्ता कर बीते 24 अक्तूबर को जनाक्रोश रैली में पथराव व लाठीचार्ज की घटना की कड़े शब्दों में निंदा की।
उन्होंने कहा कि वह जल्द मस्जिद के खिलाफ हिंदू जागृति यात्रा शुरू करेंगे। जो कि यमुनोत्री क्षेत्र से शुरू की जाएगी। बुधवार को काली कमली धर्मशाला में प्रेसवार्ता करते हुए संघ के जितेंद्र चौहान ने कहा कि बीते 24 अक्तूबर को हुई घटना में लाठीचार्ज की कोई आवश्यकता नहीं थी। कहा कि सचिवालय में भी बड़े-बड़े कूच होते हैं, लेकिन लाठीचार्ज नहीं होता।
हिंदू संगठन एक होकर काम करेंगे
उन्होंने लाठीचार्ज के साथ पथराव के लिए प्रशासन को दोषी ठहराया। साथ ही मुख्यमंत्री से पूरे घटनाक्रम की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की। कहा कि वह मस्जिद के खिलाफ हिंदू जागृति यात्रा निकालने जा रहे हैं। संयुक्त सनातन धर्म रक्षक संघ के बैनरतले सभी हिंदू संगठन एक होकर काम करेंगे।
कहा कि देवभूमि रक्षा मंच के साथ सभी मिलकर काम करेंगे। कहा कि एक दिसंबर को महापंचायत का भी आयोजन किया जाएगा। जितेंद्र चौहान ने कहा कि वर्तमान में पूरे जनपद में जागृति यात्रा निकाली जाएगी। जरूरत पड़ने पर पूरे राज्य व देशभर में भी यह यात्रा शुरू की जाएगी। बताया कि यात्रा की तिथि बैठक कर तय की जाएगी। इस मौके पर सोनू नेगी, सूरज डबराल मौजूद रहे।