उत्तरकाशी, (चिन्यालीसौड) 22 सितंबर 2022: इस बीच बुधवार रात हुई बारिश तबाही लेकर आई। उत्तरकाशी चिन्यालीसौड में ग्राम कुमराडा के मुंडरा थोला तोक में एक आवासीय भवन क्षतिग्रस्त होने से भडडू देवी पत्नी जुरूलाल उम्र 75 की मलबे में दबने से मौत हो गई।
प्रदेश के भारी बारिश के मद्देनजर मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं रुद्रप्रयाग गौरीकुंड राजमार्ग तरसाली में अब भी अवरुद्ध चल रहा है। पहाड़ी से भारी मलबा, बोल्डर और पेड़ टूटकर गि रहे हैं। क्षेत्र में रुक रुक रुककर हो रही बारिश के कारण मलबा सफाई में दिक्कत आ रही है। पुलिस और एनएच के अधिकारियों के अनुसार राजमार्ग दोपहर तक खुलने की संभावना है।
उधर, कोटद्वार में जलभराव से लोगों की मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं देहरादून में शिवपुरी, बंजारावाला में सड़कें दलदल में तब्दील हो गई है। सुबह बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रही एक गाड़ी यहां फंस गई। जिसके चलते यहां बच्चों को भी परेशानी झेलनी पड़ी।