Uttarakhand News, 11 July 2023: उत्तरकाशी (उत्तराखंड): बीते देर रात हुई मूसलाधार बारिश के कारण गंगोत्री हाईवे भटवाड़ी से गंगनानी के बीच सात स्थानों पर मलबा आने के कारण बाधित हो गया. जानकारी के अनुसार देर रात हाईवे बंद होने के कारण यात्रियों के वाहन गंगनानी के समीप खड़े थे, तभी अचानक पहाड़ी से मलबा गिरने के कारण एक टेंपो ट्रैवलर सहित तीन वाहन मलबे में दब गए. जिसमें एक महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई. वहीं एसडीआरएफ की टीम ने तीन शवों को रेस्क्यू कर लिया है, जबकि हादसे में छह घायलों को उपचार के लिए हॉस्पिटल भेजा.
आपदा स्वयंसेवक राजेश रावत ने बीते देर अकेले ही घटना में घायल लोगों का रेस्क्यू किया. वहीं मंगलवार सुबह हाईवे खुलने पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. बीआरओ के ओसी मेजर वीएस वीनू ने बताया कि भटवाड़ी से गंगनानी के बीच गंगोत्री हाईवे सात स्थानों पर भूस्खलन से बाधित हो गया था, जिसे भारी बारिश के बीच कड़ी मशक्कत के बाद खोला गया.
बता दें की जनपद में भारी बारिश का दौर जारी है. घटना की सूचना एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाया. अभी तक तीन यात्रियों के शव निकाल लिए गए हैं, जबकि एक यात्री का शव वाहन में फंसा है, जिसे निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं. हादसे में छह यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं. पहाड़ी से लगातार मलबा और पत्थर गिर रहे हैं. जिस कारण रेस्क्यू कार्य प्रभावित हो रहा है.
वहीं यात्री कहां के हैं, इसकी जानकारी अभी नहीं लग पाई है. बताते चलें कि उत्तराखंड में बारिश आफत बनकर टूट रही है. लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. कई मार्गों पर लगातार मलबा और बोल्डर गिर रहे हैं, जो हादसे का सबब बन रहा है.