Uttarakhand News, 26 October 2023: देहरादून (उत्तराखंड): उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ दिल्ली से उड़ान भरकर देहरादून के जीटीसी हेलीपैड पर उतरे. जीटीसी हेलीपैड पर उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह ने उनका स्वागत किया. इस मौके पर हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक भी मौजूद थे. जीटीसी हेलीपैड से उपराष्ट्रपति उत्तरकाशी के हर्षिल के लिए रवाना होंगे. हर्षिल हेलीपैड से सड़क मार्ग द्वारा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ गंगोत्री धाम पहुंचेंगे. गंगोत्री धाम में उपराष्ट्रपति दर्शन और पूजा पाठ करेंगे. शाम को उपराष्ट्रपति गंगोत्री धाम से वापस हर्षिल हेलीपैड आएंगे. हर्षिल हेलीपैड के देहरादून के जीटीसी हेलीपैड के लिए उड़ान भरेंगे. आज रात उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ देहरादून के राजभवन में विश्राम करेंगे.

चारधाम के दर्शन करेंगे उपराष्ट्रपति: शुक्रवार 27 अक्टूबर को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ जीटीसी हेलीपैड से केदारनाथ धाम के लिए रवाना होंगे. उपराष्ट्रपति केदारनाथ धाम में दर्शन पूजन करेंगे. मंदिर के पंडे, पुजारियों और तीर्थ पुरोहितों से मुलाकात करेंगे. इसके बाद उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ बदरानाथ धाम के लिए उड़ान भरेंगे. उपराष्ट्रपति बदरीनाथ धाम में पूजा अर्चना करेंगे. इसके बाद बदरीनाथ धाम से वो देहरादून के लिए उड़ान भरेंगे.

एफआरआई के कार्यक्रम में होंगे शामिल: चारधाम के दर्शन करने के बाद उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ देहरादून लौट आएंगे. देहरादून में उपराष्ट्रपति एफआरआई (Forest Research Institute) पहुंचेंगे. FRI यानी वन अनुसंधान संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शिरकत करेंगे. एफआरआई में कार्यक्रम संपन्न होने के बाद उपराष्ट्रपति वापस राजभवन जाएंगे. राजभवन में कुछ देर रुकने के बाद उपराष्ट्रपित डिफेंस कॉलोनी में जाएंगे. डिफेंस कॉलोनी से उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ देहरादून एयरपोर्ट को निकलेंगे और दिल्ली की वापसी की उड़ान भरेंगे.