Uttarakhand News, 27 October 2023: चमोली (उत्तराखंड): उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपनी पत्नी डॉ. सुदेश धनखड़ के साथ भगवान बदरी-विशाल के दर्शन किए. इस मौके पर उपराष्ट्रपति ने भगवान बदरी विशाल की पूजा कर देश की एकता, अखंडता और विश्व शांति के लिए प्रार्थना की. उपराष्ट्रपति के दौरे के दौरान उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि) गुरमीत सिंह भी उनके साथ मौजूद रहे. वहीं उपराष्ट्रपति ने हाथ हिलाकर बदरीनाथ धाम पहुंचे श्रद्धालुओं का अभिवादन किया.
उपराष्ट्रपति अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत वायुसेना के विशेष विमान से बदरीनाथ के आर्मी हेलीपैड पहुंचे. हेलीपैड पर जिलाधिकारी हिमांशु खुराना, पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के साथ ही अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने पुष्प गुच्छ भेंट कर उपराष्ट्रपति का स्वागत किया. यहां से उपराष्ट्रपति कार से बदरीनाथ मंदिर पहुंचे. उपराष्ट्रपति ने मंदिर में करीब 25 मिनट तक बदरी-विशाल की वेदपाठ एवं विशेष पूजा की. बदरीनाथ के मुख्य पुजारी रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी एवं तीर्थ पुरोहितों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विधिवत पूजा संपन्न की और प्रसाद स्वरूप उन्हें बदरीनाथ की तुलसी की माला, प्रसाद और अंग वस्त्र भेंट किए.
भू-बैकुंठ धाम की अलौकिक सुंदरता देख उपराष्ट्रपति अभिभूत नजर आए. मंदिर से निकलते समय उन्होंने हाथ हिलाकर बदरीनाथ धाम पहुंचे श्रद्धालुओं का अभिवादन स्वीकार किया. इस दौरान उपराष्ट्रपति ने बदरीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों की जानकारी ली और विपरीत एवं कठिन परिस्थितियों में इस चुनौतीपूर्ण कार्य को आगे बढ़ाने के लिए पूरी टीम की प्रशंसा करते हुए बधाई दी.उपराष्ट्रपति के दौरे को लेकर प्रशासन द्वारा बदरीनाथ धाम में सुरक्षा के कड़े इंतेजाम किए गए थे.
मंदिर परिसर में जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने उपराष्ट्रपति को भोजपत्र पर अंकित बदरी-विशाल की आरती, स्मृति चिन्ह एवं स्थानीय उत्पादों की टोकरी भेंट की. वहीं बदरी केदार मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार, उप मुख्य कार्याधिकारी कुमकुम जोशी, प्रभारी अधिकारी अनिल ध्यानी, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ एवं अन्य पदाधिकारियों ने उपराष्ट्रपति का फूल मालाओं से स्वागत किया.